मेग लैनिंग के तूफान के बाद, राधा की फिरकी पर नाचा गुजरात, दिल्ली ने 25 रनों से दी मात, टूर्नामेंट से किया बाहर!

author-image
Mohit Kumar
New Update
WPL 2024: मेग लैनिंग के तूफान के बाद, राधा की फिरकी पर नाचा गुजरात, दिल्ली ने 25 रनों से दी मात, टूर्नामेंट से किया बाहर!

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन में  गुजरात जाइनट्स अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। टूर्नामेंट लगभग आधा हो चुका है, गुजरात भी अपने आधे मैच यानि 4 मुकाबले खेल चुकी है। लेकिन इसके बावजूद विजय श्री ने उनका माथा नहीं चूमा है। 3 मार्च को जाइनट्स का सामना टूर्नामेंट की सबसे खूंखार टीम दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को 25 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दे दी।

मेग लैनिंग ने पहले 10 ओवर में संभाली पारी

Meg Lanning scored her fifty off 39 balls, Gujarat Giants vs Delhi Capitals, WPL 2024, Bengaluru, March 3, 2024

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में अबतक रनों के लिए तरस रही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने इस बार सारी कसर पूरी कर डाली। शेफाली वर्मा(13) और एलिस कैप्सी(27) के सस्ते में आउट हो जाने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला। बतौर सलामी बल्लेबाज आईं लैनिंग ने 13वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों के भीतर 55 रन की शानदार पारी खेली।

जिसने उन्हें महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने में मदद की। लैनिंग की पारी में 1 छक्का और 4 चौके शामिल थे। हालांकि उनको 30 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान था। जिसके बाद उन्होंने गुजरात की टीम को कोई भी मौका नहीं दिया।

WPL 2024: गुजरात ने की शानदार वापसी, 163 पर सिमटी दिल्ली

Mannat Kashyap dismissed Jemimah Rodrigues for her maiden WPL wicket, Gujarat Giants vs Delhi Capitals, WPL 2024, Bengaluru, March 3, 2024

जब मेग लैनिंग बल्लेबाजी कर रहीं थी तो लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से 170 रन का आंकड़ा पार लेगी। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। क्योंकि मिडल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स(7), एनाबेल सदरलैंड(20) और जेस जोनासन(11) उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं दे पाईं। लेकिन अंत में शिखा पांडे ने आकर जलवा दिखाया।

उन्होंने मेघना सिंह के आखिरी ओवर में 2 चौके जड़कर 8 गेंदों में 14 रन बनाकर टीम का संयुक्त स्कोर 163 रन तक पहुंचाया। इन रनों की अहमियत इसीलिए भी ज्यादा थी क्योंकि ये एक ऐसी गेंदबाज के खिलाफ आए जिसने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी और राधा यादव को चलता किया था।

WPL 2024: फ्लॉप हुआ गुजरात का टॉप ऑर्डर

Laura Wolvaardt had no answers to an inswinger from Shikha Pandey, Gujarat Giants vs Delhi Capitals, WPL 2024, Bengaluru, March 3, 2024

164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल हुआ। अपना पहला ही मैच खेल थी टिटास साधु ने महिला प्रीमियर लीग के करियर का पहला ही ओवर मेडन डाला। इसका फायदा शिखा पांडे को दूसरे ओवर में हुआ क्योंकि पहली 8 गेंदों में कोई रन नहीं आने के दबाव के चलते लौरा वुलफार्ट(0) चलती बनी।

इसके बाद 5वें ओवर में कप्तान बेथ मूनी(12) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हुआ। फॉब लिचफील्ड और वेदा कृष्णमूर्ति को शुरुआत तो मिली लेकिन इसके बावजूद ये दोनों बल्लेबाज क्रमश: 15 और 12 रन ही बना पाई। मात्र 53 के स्कोर पर गुजरात के 4 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट चुके थे।

एशले गार्डनर की पारी गई बेकार

publive-image

लगातार विकेटों के पतन के बीच एशले गार्डनर ने एक छोर संभाला हुआ था। 11वें ओवर के बाद उन्होंने तेज गति से रन बनाना शुरू किया। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला, ऐसे में 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपनी हमवतन जेस जोनासन के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप आउट हो गईं। आउट होने से पहले उन्होंने 31 गेंदों में 40 रन बनाए थे।

अंत में तरन्नुम पठान(9) और मेघना सिंह के आगे 18 गेंदों में 47 रन बनाने की असंभव चुनौती थी। जिसे पूरा करने में ये जोड़ी नाकाम रही, दिल्ली की ओर से जेस जोनासन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लेकर दिल्ली की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ेंRCB नहीं बल्कि, ये पनौती टीम IPL 2024 में पहली बार बन सकती है चैंपियन, 11 के 11 खिलाड़ी हैं मैच विनर

Delhi Capitals Gujarat Giants GG vs DC WPL 2024