RCB नहीं बल्कि, ये पनौती टीम IPL 2024 में पहली बार बन सकती है चैंपियन, 11 के 11 खिलाड़ी हैं मैच विनर
RCB नहीं बल्कि, ये पनौती टीम IPL 2024 में पहली बार बन सकती है चैंपियन, 11 के 11 खिलाड़ी हैं मैच विनर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. उद्घाटन मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना है. सीएसके तो 5 बार IPL चैंपियन रह चुकी है. पिछली बार का खिताब भी सीएसके के नाम ही रहा था लेकिन आरसीबी (RCB) पिछले 16 सीजन में 3 फाइनल खेलने के बावजूद एकबार भी चैंपियन नहीं बन सकी है. इस साल भी आरसीबी चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी लेकिन शायद उसकी जगह ये टीम पहली बार चैंपियन बन सकती है.

IPL 2024: ये टीम पहली बार बन सकती है चैंपियन

PBKS
PBKS

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी बेशक पहली बार खिताब की तलाश में उतरेगी लेकिन इस बार खिताब पंजाब किंग्स (PBKS) के हिस्से जा सकता है. पंजाब किंग्स की टीम काफी संतुलित है. ओपनर के रुप में उसके पास शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाज हैं तो मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पंजाब की तरफ घुमा सकते हैं.

इसके अलावा टीम के पास सिकंदर रजा और सैम कुर्रन जैसे वर्ल्ड क्लॉस ऑलराउंडर हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में टीम को फायदा पहुँचा सकते हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा टीम के लिए हमेशा टॉप परफॉर्मर रहे हैं. भारतीय टीम में डेब्यू के बाद वे और खतरनाक हो सकते हैं. बात अगर सिर्फ गेंदबाजी की हो तो टीम के पास अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं तो हरप्रीत बराड़ जैसे स्पिनर हैं जो टीम को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं.

टीम का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन

PBKS
PBKS

आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) का अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन IPL 2014 में रहा था. 2014 में पंजाब फाइनल में पहुँची थी. वो आईपीएल इतिहास का उसका एकमात्र फाइनल रहा. उस समय टीम के कप्तान जॉर्ज बेली और कोच संजय बांगर थे. उस समय टीम में वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज मौजूद थे.

IPL 2024: पंजाब किंग्स का दल

शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में सबसे कमजोर साबित होगी ये टीम, 2 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत, 10वें नंबर पर होना तय!

ये भी पढ़ें- शतक के बाद शार्दुल ठाकुर ने जश्न से काटा बवाल, अजिंक्य रहाणे को देखकर चलाए मुक्के, फिर किया ऐसा ईशारा कि VIDEO हुआ वायरल