UP के खिलाफ गरजा हरमनप्रीत कौर का बल्ला, 31 गेंदों में तूफ़ानी फिफ्टी जड़कर मुंबई इंडियंस को दिलाई लगातार चौथी जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL 2023: UP के खिलाफ गरजा हरमनप्रीत कौर का बल्ला, तूफ़ानी फिफ्टी जड़कर मुंबई इंडियंस को दिलाई लगातार चौथी जीत

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के ग्रुप चरण के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का दसवां मुकाबला 12 मार्च को खेला गया। जिसमें यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस (UPW vs MI) का आमना-सामना हुआ। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हरमनप्रीत कौर की टीम 8 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई।

WPL 2023: हिली-ताहलिया के बल्ले ने मचाया कोहराम

WPL 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। यूपी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली एलिसा हिली रहीं, जिनके बल्ले से 58 रन निकले। ताहलिया मैक्ग्रा ने 37 गेंदों पर 50 रन बनाए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के बूते ही टीम 160 रन का टारगेट सेट कर सकी।

इस स्कोर में 17 रनों का योगदान किरन नवगिरे का रहा। इनके अलावा सिमरन शेख ने नौ और दीप्ति शर्मा ने सात रन जोड़े। जबकि देविका वैद्य छह रन ही दर्ज कर सकी। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाली। उन्होंने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अमेलिया केर को दो और हिली मैथ्यूज ने एक सफलताएं मिली।

यह भी पढ़ें: ‘निकल गई हवा..’ मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स मात्र 105 रनों पर हुई ढ़ेर, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

UPW vs MI: जमकर गरजी हरमन, मुंबई की हुई जीत

Harmanpreet Kaur punches one off the back foot, UP Warriorz vs Mumbai Indians, WPL, Mumbai, March 12, 2023

जवाब में दिए गए टारगेट का पीछे करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस को यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, एलेक्स्टोन ने हेली को आउट कर इस अर्धशतकीय जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड ने 6.5 ओवर में भाटिया को आउट किया, जो 27 गेंदों पर 42 रन बना सकी थी। यास्तिका का विकेट गिरने के बाद यूपी मुकाबले में वापसी करती हुई नजर आ रही थी,

लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर(53*) ने एक बार फिर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया। दूसरे छोर पर सीवर ब्रन्ट(45*) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच मात्र 63 गेंदों में 106 रन की साझेदारी हुई। जिसने मुंबई को 8 विकेटों से धमाकेदार जीत दिलाई, जो की इस टीम की लगातार चौथी जीत है।

यह भी पढ़ें – VIDEO: मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो गंभीर ने भी हंसते हुए दौड़कर लगाया गल

harmanpreet kaur Yastika Bhatiya WPL 2023 UPW vs MI