WPL 2023: आईपीएल की तर्ज पर शुरू किए गए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) ने सिर्फ 2 दिन के भीतर ही क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। पहले सीजन में रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को मैदान में खींचा और टीवी के सामने बैठने पर मजबूर कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कुछ नए नियम नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ अजीबो-गरीब कांड भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ ऐसा ही 5 मार्च को खेले गए यूपी वारीयर्स बनाम गुजरात जाएंट्स (UPW vs GGW) मुकाबले में टॉस के दौरान ही देखने को मिल गया।
टॉस के बाद ही हो गया बड़ा कांड
दरअसल, 5 मार्च को मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की भिड़ंत हुई थी। यह यूपी का पहला तो गुजरात का दूसरा मुकाबला था। मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन की बड़ी हार के बाद जाएंट्स ने इस मुकाबले में कदम रखा। वहीं मैच शुरू होने से पहले ही गुजरात को एक बड़ा झटका लगा जब उनकी नियमित कप्तान बेथ मूनी को टॉस के बाद ही प्लेइंग एलेवन से बाहर कर दिया गया। इस मुकाबले में स्नेह राणा टीम की कमान संभालती हुई नजर आई और उन्होंने ही मूनी के बाहर होने की बड़ी वजह का खुलासा भी किया।
WPL 2023: इस वजह से बाहर हुईं गुजरात की कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रही है। कप्तानी के नजरिए से उनका पहला मुकाबला कुछ खास तो नहीं रहा, वहीं अब बल्लेबाजी में भी वह बिना कुछ कमाल किए चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चली गई।
पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद दूसरी गेंद पर उनके बाएं पैर में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम की फिजियो को मैदान पर बुलाया। अधिक तकलीफ होने पर उन्हीं के सहारे लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गईं। जिसके चलते अब उन्हें दूसरे मैच से भी बाहर कर दिया गया। साथ ही 3 हफ्तों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भी उनका खेलना मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें - “उसकी वजह से…”, दिल्ली के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद तिलमिलाई स्मृति मंधाना, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा