रविवार यानी 5 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के इतिहास का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) का आमना-सामना दोपहर 3:30 बजे मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। जहां बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन उनका ये निर्णय गलत सभी हुआ। क्योंकि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB 8 विकेट पर 163 रन बनाने में ही कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, टीम के हाथों 60 रनों से शर्मनाक हार लगी।
WPL 2023: शेफाली की धुआंधार बल्लेबाजी ने RCB के लिए खड़ी की मुश्किलें
स्मृति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक बार फिर ये निर्णय गलत साबित हुआ। क्योंकि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए 91 गेंदों में 162 रन जोड़े। इस स्कोर में 84 रनों का योगदान शेफाली का रहा।
वर्मा ने 45 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के जड़ते हुए ये पारी खेली, जबकि मेग ने 43 गेंदों में 14 चौके लगाते हुए 72 रनों जोड़े। इन दोनों के पवेलियन लौट जाने के बाद मारिजान कैप (17 गेंद पर 39 ) और जेमिमा रोड्रिग्ज (15 गेंद पर 22 रन ) ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोरबोर्ड को 200 के पार टांग दिया। इन दोनों के बीच 60 रनों की पार्टनरशिप हुई। RCB के लिए दो विकेट हीथर नाइट ने निकाली।
WPL 2023: दिल्ली के गेंदबाजों के सामने बैंगलोर ने टेके घुटने
224 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी बैंगलोर टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली। लेकिन टीम इस लय को बरकरार रखने में नाकामयाब हुई। दरअसल, सोफी डिवाइन के आउट होते ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। सोफी और स्मृति के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन एलिस कैप्सी ने सोफी को पवेलियन भेज इस जोड़ी को तोड़ा।उनके आउट होने के बाद स्मृति 23 गेंद पर 35 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद टीम के बैक टू बैक विकेट गिरने लगे और 7 खिलाड़ी महज 96 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
हालांकि, इस बीच हीदर नाइट ने लड़ाकू पारी खेली। मगर तारा नॉरिस ने उनकी पारी का अंत कर दिया। नाइट ने 34 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन उनकी ये पारी भी टीम की लाज नहीं बचा सकी और RCB की 60 रनों से हार शिकस्त हुई। दिल्ली की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली तारा नौरिस रहीं। जिन्होंने 5 विकेट चटकते हुए महिला प्रीमियर लीग का पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उनके अलावा एलिस कैप्सी के हाथों दो और शिखा पांडे के हाथ एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम