WPL 2023: आज यानि 7 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग का 5वां मैच खेला जाएगा। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना होने वाला है। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज करते हुएउ दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रन की बड़ी हार थमाई थी, तो वहीं यूपी ने गुजरात को एक रोमांचक मुकाबले में धूल चटाई थी।
नवी मुंबई का डिवाई पाटिल स्टेडियम अब इन दोनों टीमों की भिड़ंत के लिए तैयार है। जहां टॉस का सिक्का उछलकर वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और इसके बाद उन्होंने एक चुभने वाली बात कह डाली।
यूपी की कप्तान ने दिया विवादित बयान
गौरतलब है कि टॉस जीतने के बाद जब यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली से उनके इस फैसले की वजह पूछी गई तो उन्होंने सीधे तौर पर पिच पर मौजूद घास को इस फैसले की बड़ी वजह बताया। साथ ही उन्होंने एक मुस्कुराहट के साथ भारतीय पिचों पर तंज कसते हुए कहा कि भारत में इतनी अच्छी पिच बहुत ही कम देखने को मिलती है। गौरतलब है कि एलिसा हेली ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखती है और मौजूदा समय में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में एक ओर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी से भारत में ही ऐसा बयान देना कहीं ना कहीं निशाना साधने की फिराक नजर आता है।
दोनों टीमों ने की धाकड़ शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स दोनों ही अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरने वाली है। जाहिर तौर पर यह उनके आत्म विश्वास में बढ़ोतरी करेगा। जिसके बाद अब यह भिड़ंत रोमांचक होने के पूरे आसार है। दिल्ली की ओर से बैंगलोर के खिलाफ लैनिंग, शेफाली (Shefali Verma) और तारा नोरिस ने जीत की नींव रखी थी। तो वहीं किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस (Grace Harris) यूपी की पहली जीत की नायिका रही थी। एक बार फिर इन खिलाड़ियों पर सभी फैंस की खास नजर होने वाली है।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स - मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
यूपी वॉरियर्स - एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
यह भी पढ़ें - दिनेश कार्तिक की सास ने बताई भारतीय महिला क्रिकेट की डरावनी सच्चाई, जानकर शर्म से झुक जाएगा हर भारतीय का सिर