दुनिया के टाॅप 5 आॅलराउडर जो अपने दम पर अपनी टीम को जीता सकते हैं वर्ल्डकप

Published - 21 Jun 2018, 08:13 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट में हरफमौला खिलाड़ियों की क्या अहमियत होती है यह हम सब जानते हैं. गेंद व बल्ले दोनों से प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है. विश्वक्रिकेट को उदाहरण के तौर पर उठा कर देख लिजिए जिन टीमों में बढ़िया आॅलराउडर प्लेयर हैं वो टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

आज हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के बेस्ट आॅलराउडर के बारे में बताएंगे. ये सभी खिलाड़ी आने वाले दिनों अपनी टीम के लिए बेहद कारगर साबित होने वाले हैं. साथ ही यह ये सभी ऑलराउंडर साल 2019 के विश्व कप में खेलते हुए नजर आयेंगे. तो आइये जानते हैं टाॅप 5 आॅलराउडर के बारे में...

आंद्रे रसेल

वैसे तो विंडिज टीम में आॅलराउडर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है लेकिन इस खिलाड़ी के पास गजब की काबिलीयत है. गेंद व बल्ले से यह खिलाड़ी कभी भी मैच का पासा बदल सकता है. आईपीएल 11 में रसेल ने खुद को साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस वजह से उनकी काबिलीयत पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. आंद्रे रसेल जहां अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते है. वही वह अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी के लिए भी पहचाने जाते है. इस खिलाड़ी से विंडिज टीम को बेहद उम्मीदें होगीं. हो सके तो यह खिलाड़ी उन सभी उम्मीदों पर पूरा खरा भी उतरेगा.

क्रिस मोरिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर के पास भी गजब की क्षमता है. कई दफा इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को मैच जिताये हैं. मौरिस लगातार 140 से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं.वहीं डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.

बल्लेबाजी में वे अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. इस शानदार खिलाड़ी की दुनियाभर के दिग्गज प्रशंसा कर चुके हैं. इस वजह से हम इन्हें भी इस लिस्ट में जगह देते हैं.

कॉलिन डी ग्रैंडहोम

तेजतर्रार बल्लेबाजी के साथ यह किवी खिलाड़ी धारदार गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं. इस वजह से यह हरफमौला खिलाड़ी भी हमारे लिए बेहद खास हो जाता है.आगामी विश्वकप में डी ग्रैंडहोम अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

बेन स्टोक्स

इंग्लैड के इस खिलाड़ी ने पिछले दिनों खूब सूर्खियां बटोरी. दुनिया भर के क्रिकेट जानकार इन्हें विश्व क्रिकेट का बेस्ट आॅलराउडर कहने लगे थे. लेकिन कई अौर खिलाड़ियों ने इस बात को गलत साबित किया. हालाकिं स्टोक्स को आज भी दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है. स्टोक्स जहां एक प्रॉपर बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करते है.तो वे करीब 140 किमी की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं.

स्टोक्स आईपीएल 2017 में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं. वह साल 2019 के आगामी विश्व कप में भी मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का यह खिताब अपने नाम कर सकते है.

हार्दिक पंड्या

हाल के दिनों में पंड्या को टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन आॅलराउडर माना जा रहा हैे . इस हरफमौला खिलाड़ी ने अब तक कई मैच अपने बलबूते टीम को जिताया है. हार्दिक ने बहुत कम समय में ही नाम कमा खुद को साबित भी किया है. हार्दिक पंड्या 140 किमी की रफ़्तार से गेंदबाजी करके भारतीय टीम को महत्वपूर्ण विकेट भी दिलाते है. वही अंत के ओवरों में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते है.