ये हैं दुनिया में क्रिकेट के 4 सबसे बड़े स्टेडियम, इनमें से 3 भारत में हैं मौजूद

author-image
Sonam Gupta
New Update
मोटेरा स्टेडियम

दुनियाभर में क्रिकेट को काफी अधिक सम्मान और प्यार मिलता है और भारत में तो इस खेल को फैंस सिर्फ खेल नहीं मानते बल्कि इससे उनकी भावनाएंं भी जुड़ी होती है। तभी तो आपने देखा होगा कि टीम इंडिया के जीतने पर देशभर में पटाखों की आवाज सुनाई देती हैं, तो किसी बड़े इवेंट में मिली हार के पास देश में सन्नाटा सा पसर जाता है।

इन दिनों आप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बारे में काफी सुन रहे होंगे। दरअसल, स्टेडियम का नवीनीकरण हुआ है और वह अब दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्वभर में सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ( जनसंख्या के आधार पर) कहां हैं और उनकी खासियत क्या -क्या है।

तो आइए इस आर्टिकल  में आपको दुनिया के सबसे बड़े चार स्टेडियमों के बारे में बताते हैं, जानकर हैरानी होगी, लेकिन इनमें से तीन स्टेडियम भारत में ही स्थित हैं।

              दुनिया के सबसे बडे़ 4 स्टेडियम

4- ईडेन-गार्डेन्स ( कोलकाता )

स्टेडियम

कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स का नाम लेते ही आपके ज़हन में सबसे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए उस ऐतिहासिक मुकाबले की यादें ताजा हो जाती होंगी, जिसमें वीवीएस लक्ष्मण कमाल की बल्लेबाजी की थी और मैच जीतने साथ ही टीम इंडिया पहली टीम बनी थी, जो फॉलोऑन खेलने के बाद जीती थी।

खैर, ये क्रिकेट स्टेडियम और भी कई ऐतिहासिक मुकाबलों का साक्षी रहा है। 2019 में बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर खेला था। उस मैच में ईडेन-गार्डेन्स पूरी तरह से गुलाबी रंग में रंग गया था।

ईडेन-गार्डेन्स भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम हैं, इसका निर्माण 1864 में हुआ था। वक्त के साथ-साथ स्टेडियम में नवीनीकरण का कार्य भी चलता रहा। मौजूदा वक्त में इस मैदान में एक साथ 63000 दर्शक मैच देख सकते हैं। ये विश्व के सबसे बड़े स्टेडियमों की सूची में चौथे स्थान पर आता है।

3- शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम (नया रायपुर)

स्टेडियम

जब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों की बात होती है, तो उस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है भारत के छत्तीसगढ़ जिले के रायपुर में बना शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम।

मौजूदा वक्त में इस स्टेडियम में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बने इस स्टेडियम में वैसे तो कई खासियत हैं, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस स्टेडियम में 65000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

इस स्टेडियम का निर्माण 2008 में हुआ था। आने वाले समय में जब 100 प्रतिशत दर्शकों की आबादी के साथ मुकाबले खेले जाने लगेंगे, तो ये स्टेडियम भारत के बड़े मैचों का गवाह बन सकेगा।

2- मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम ( ऑस्ट्रेलिया )

स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में बना मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों की लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर आने लगा है, लेकिन लंबे वक्त तक मेलबर्न स्टेडियम दुनिया में सबसे अधिक दर्शकों की कैपिसिटी वाला स्टेडियम रहा।

इस स्टेडियम का निर्माण 1853 के करीब हुआ था। लेकिन वक्त के साथ-साथ स्टेडियम में पुर्निमाण का कार्य किया जा चुका है, इसलिए ये पूरी तरह से अपडेट और शानदार स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम में एक बार में एक लाख दर्शक मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

एमसीजी स्टेडियम दुनिया भर के तमाम खिलाड़ियों के लिए कई यादगार मैचों का साक्षी रहा है। 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया लीग मैच मेलबर्न में ही खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने एक शानदार जीत अपने नाम की थी। वहीं हाल ही में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इसी स्टेडियम में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ सीरीज में वापसी की थी।

1-  नरेंद्र मोदी स्टेडियम ( अहमदाबाद )

publive-image

भारत के अहमदाबाद शहर में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। पहले इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम था, लेकिन अब भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले इस स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ना केवल क्रिकेट के लिए बल्कि अन्य खेलों के लिए भी ग्राउंड्स तैयार किए गए हैं। क्रिकेट ग्राउंड पर 11 पिच है, जो कि किसी भी दूसरे स्टेडियम से अधिक है।

आपको बता दें, साल 1983 में अहमदाबाद में बने इस मैदान का निर्माण किया गया था। लेकिन 2017 से 2020 के बीच इसका पुर्निंमाण किया गया और ये अब दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन चुका है। इसमें एक बार में 1 लाख 32 हजार फैंस मैच का लुफ्ट उठा सकते हैं। ये स्टेडियम लग्जरी फैसिलिटीज से लैस है।

टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम