T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हार के बाद कुछ भारतीय छात्रों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न मनाया था। मैच के तीन दिन बाद इस मामले में 3 कश्मीरी छात्रों की आगरा में गिरफ़्तारी की गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब इन छात्रों पर राजद्रोह, साइबर अपराध और आतंकवाद विरोधी कानूनों को तोड़ने के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आगरा के जेल में बंद हैं तीनों आरोपी
इस मामले से जुड़ी चार्ज शीट को मंगलवार को आगरा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। तीनों आरोपित छात्र आगरा की जेल में बंद हैं, जिन्हें अदालत ने जमानत नहीं दी गई है। इस मामलें में तीनों आरोपित छात्रों का पक्ष रखने वाले वकील मधुवन चतुर्वेदी का कहना है कि तीनों छात्रों को अब अवैध हिरासत में रखा जा रहा है। चूंकि चार्जशीट में राज्य के खिलाफ अपराध शामिल थे, इसलिए यह प्रमाणित करने के लिए सरकारी से मंजूरी की जरूरत थी कि अभियोजन आगे बढ़ सकता है। चतुर्वेदी ने कहा कि,
"दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 196 (राज्य के खिलाफ अपराधों के लिए अभियोजन और इस तरह के अपराध करने के लिए आपराधिक साजिश) यह प्रावधान करता है कि कोई भी अदालत राज्य सरकार या केंद्र सरकार की पिछली मंजूरी के अलावा इन अपराधों का संज्ञान नहीं लेगी"
मैच के तीन दिन बाद हुई गिरफ़्तारी
24 अक्टूबर 2021 को टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच में पाकिस्तान द्वारा भारत को हराने के तीन दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा शाखा के एक नेता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद अर्शीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों छात्रों पर पाकिस्तान की इस जीत को मनाने का आरोप है, इन लोगों ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था।
पाकिस्तान ने भारत को पहली बार World Cup में हराया था
इसके साथ ही आपको बता दें कि, विश्वकप (World Cup) में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया (Team India) को पहली बार किसी वर्ल्डकप के मैच में हराया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया था। इससे पहले 12 बार पाकिस्तान बनाम भारत वर्ल्डकप (World Cup) मैचों में टीम इंडिया की ही जीत हुई थी। लेकिन अभी भारत के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 12-1 का शानदार रिकॉर्ड है।