world cup matches are like ipl matches said ricky ponting

World Cup : भारत में विश्व कप 2023 का रोमांच दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अफगानिस्तान ने जहां इंग्लैंड को पहली बार वनडे में हरा दिया है तो भारत ने  वनडे विश्व कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने भी अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों में खौफ का माहौल बनाया हुआ है इसी बीच एक विश्व विजेता कप्तान हैरानी भरा बयान दिया जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

वर्ल्ड कप पर ऐसा बयान देकर फंसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

Ricky Ponting
Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने IPL और विश्व कप (World Cup) को जोड़ते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वे आलोचना के शिकार हो गए हैं. रिकी पोंटिंग ने कहा है, भारत के युवा खिलाड़ी विश्व कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में दबाव से मुक्त हैं. इसकी वजह IPL है क्योंकि आईपीएल का हरएक मैच विश्व कप मैच की तरह होता है. मुझे लगता है विश्व कप 2023 में वे दबाव को बेहतर तरीके से झेलेंगे.

विश्व कप से बड़ा नहीं हो सकता IPL

World Cup 2023
World Cup 2023

रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने बेशक IPL के हर मैच को विश्व कप (World Cup)  के बराबर कर दिया है लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट्स में जमीन आसमान का अंतर है. ये सही है कि विश्व कप मैच और IPL में दवाब का स्तर समान होता है लेकिन जब बात परिणाम की आती है तो फिर विश्व कप में कोई भी मैच कोई भी टीम अपने देश के लिए जीतती है और जब कोई जीत देश के लिए होती है तो फिर उससे बड़ा कुछ नहीं होता. रिकी पोंटिंग खुद 2 बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बना चुके हैं ऐसे में दुनिया की सबसे मंहगी लीग की तुलना विश्व कप से करना उनकी समझदारी पर और जज्बे पर सवाल खड़े करता है.

IPL से जुड़े हुए हैं रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting
Ricky Ponting

रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) एक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे जिनकी छवि स्वच्छ नहीं रही है. ऑस्ट्रेलिया को जीताने के लिए वे मैच के दौरान गलत हरकत करने और अंपायर दबाव बनाने से भी बाज नहीं आते थे लेकिन जब से वे IPL से जुड़े हैं और खासकर दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनने के बाद वे IPL की जमकर तारीफ करते हैं. इसकी वजह उनकी आर्थिक मजबूरी भी हो सकती है. बावजूद इसके उन्हें ये जरुर समझना चाहिए कि IPL एक लीग है जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी अपनी पहचान भुलाकर किसी एक टीम के लिए सिर्फ पैसों की खातिर खेलते हैं जबकि विश्व कप (World Cup) में खिलाड़ी पैसे को लिए नहीं बल्कि जीत के जज्बे के साथ अपने देश के लिए खेलता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली से माफी मांगने के बाद नवीन उल हक के आए अच्छे दिन, दिल्ली में फैंस ने किया जोरदार स्वागत