टी20 विश्व कप को लेकर पाकिस्तान से भारत को दी धमकी, कहा इंडिया नहीं बल्कि इस देश में होगा टूर्नामेंट

Published - 01 Dec 2020, 10:11 AM

खिलाड़ी

आईसीसी ने टी20 विश्व कप की मेजबान का जिम्मा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दिया है। ऐसे में पाकिस्तान बोर्ड के लिए चिंताए बढ़ गई है। क्योंकि वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा की अनुमति चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में बीसीसीआई से लिखित आश्वासन कि मांग की। लेकिन बीसीसीआई ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीबीसी ने आईसीसी से जवाब मांगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मांग लिखित आश्वासन

भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के बारे में पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई से लिखित आश्वासन मांगा की क्या पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए वीजा मिलेगा। जब इस पर बीसीसीआई ने जवाब नहीं दिया तो पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी का दरवाजा खटखटाया की। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा दिलाने के मामले में बीसीसीआई से इसको लेकर बातचीत करे।

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने आगामी वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए उम्मीद जताई की हो सकता है की हो सकता है की आगामी वर्ल्ड कप भारत के बजाय यूएई के मैदानों पर खेला जाए। उन्होंने बताया की कोरोना इसकी वजह हो सकता है।

भारत से यूएई में आयोजित हो सकता है वर्ल्ड कप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पिछले दिनों एक क्रिकेट वेबसाइट के यूट्यूब चैनल पर आगामी वर्ल्ड कप के आयोजन के सवाल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी ने कहा-

"भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अभी तक संशय है, कोरोना की स्थिति की वजह से इसकी मेजबानी पर संशय है। हो सकता है कि इसे यूएई में कराया जाए, भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली सीरीज भारत में आयोजित होने वाली है फिर आइपीएल का आयोजन होगा, इसके बाद अप्रैल तक ही कुछ साफ हो पाएगा"

भारत से रिश्ते बेहतर करना चाहता है पीबीसी

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच पिछले 8 साल से कोई सीरीज नहीं खेली गई। पाकिस्तान बोर्ड भी चाहता है की भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हो। पाकिस्तान बोर्ड के अधिकारी ने कहा-

"हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बीसीसीआई को इस बारे में लिखा है और इस बात का अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद अच्छे किए जाए। यह सबसे बेहतर होगा अगर आईसीसी और बीसीसीआई खिलाड़ियों को वीजा मुद्दे पर लिखित में आश्वासन दे"

Tagged:

बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया