19 नवंबर को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 140 करोड़ भारतीय फैन्स का दिल तोड़ दिया। पूरे टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही। फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से कड़ी शिकस्त दी और ट्रॉफी अपने नाम की। इसी क साथ कंगारुओं ने छठी बार वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी। टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीत सकी, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा, जिसका उन्हें टूर्नामेंट (World Cup 2023) खत्म हो जाने के बाद इनाम भी मिला। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को कौन सा पुरस्कार मिला है?
ऑस्ट्रेलिया ने जीता World Cup 2023
19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतक की मदद से 241 रन का टारगेट सेट किया।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए रन नहीं बना सका। जवाब में भारतीय गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल साबित हुआ, जिसके चलते भारत छह विकेट से मैच हार गया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
World Cup 2023 में इन खिलाड़ियों को मिले अवॉर्ड
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)
फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच: ट्रेविस हेड (137 रन)
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (गोल्डन बैट): विराट कोहली
टूर्नामेंट में गोल्डन बॉल (सबसे ज्यादा विकेट): मोहम्मद शमी (24 विकेट)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक: क्विंटन डी कॉक (4 शतक)
टूर्नामेंट सर्वोच्च स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान में 201*)
टूर्नामेंट में हाइएस्ट स्ट्राइक रेट: ग्लेन मैक्सवेल
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज: विराट कोहली (6 अर्धशतक)
टूर्नामेंट का बेस्ट स्पेल: मोहम्मद शमी (न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7/57)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)
टूर्नामेंट में सर्वाधिक कैच: डेरिल मिशेल (11 कैच)
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (20)
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा