World Cup 2023 Venues: इन 10 ग्राउंड पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले, जानिए सभी वेन्यू की पिच रिपोर्ट, क्राउड कैपेसीटी और रिकॉर्ड्स

author-image
Sanjeet Singh
New Update
World Cup 2023 Venues

World Cup 2023 Venues: 5 अक्टूबर से आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने जा रहा है. 12 साल बाद, भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा.

क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें खेलेंगी. जिनमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल है. 45 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी 48 मुकाबले भारत के 10 स्थानों पर खेले जाएंगे. चलिए इन स्टेडियमों के वनडे आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

इन 10 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले (World Cup 2023 Venues List):

आपको बता दें कि भारत चौथी बार वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी कर रहा है. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन भारत में ही होगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सभी 48 मुकाबले 10 शहरों में खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलोर, चेन्नई, धर्मशाला, पुणे और लखनऊ शामिल हैं. 10 प्रमुख आयोजन स्थानों के अलावा, वार्म-अप मैच दो अन्य शहरों गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 वेन्यू के वनडे आंकड़े (World Cup 2023 Venues Records):

1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

1982 में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्थापित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहले मोटेरा स्टेडियम कहलाता था. 1984 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था. 2015 में स्टेडियम को पूरी तरह से फिर से बनाया गया. 2020 में निर्माण कार्य पूरा हुआ. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें एक लाख 32 हजार लोग बैठ सकते हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का उद्घाटन और फाइनल मैच खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला भी यहीं होगा. 

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

क्षमता 1,32,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 28
पहले बैटिंग करके जीतें 16
दूसरी पारी में जीत हासिल की 12
उच्चतम टीम स्कोर 365/2 (2010 में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत)
सबसे कम टीम स्कोर 85/10 (2006 में जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज) 
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी 

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 18
  • जीते - 10
  • हारे - 08

2. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

मुंबई में इस स्थित इस प्रतिष्ठित स्टेडियम की स्थापना 1974 में हुई थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1975 में यहां पहला टेस्ट मैच हुआ. 1987 में यहां भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला, जिसे भारतीय टीम ने 10 रन से जीता. 2011 वनडे वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियम को फिर से बनाया गया, जिससे दर्शकों की क्षमता 39 हजार से 33 हजार तक कम हो गई. इसी मैदान पर भारत ने 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. 

Wankhede Stadium. Mumbai Wankhede Stadium. Mumbai

क्षमता 33,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 23
पहले बैटिंग करके जीतें 11
दूसरी पारी में जीत हासिल की 12
उच्चतम टीम स्कोर 438/5 (2015 में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत)
सबसे कम टीम स्कोर 115/10 (1998 में बांग्लादेश बनाम भारत)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 20
  • जीते - 11
  • हारे - 9

3. ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता

1864 में स्थापित, यह भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है, साथ ही दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसे भारतीय क्रिकेट का 'मक्का' भी कहा जाता है. 1934 में यहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. वहीं 1987 में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच हुआ था. 2011 विश्व कप से पहले स्टेडियम की मरम्मत की गई, जिसके बाद दर्शकों की संख्या 94 हजार से घटकर लगभग 68 हजार रह गई.

Eden Gardens, Kolkata Eden Gardens, Kolkata

क्षमता 68000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 31
पहले बैटिंग करके जीतें 18
दूसरी पारी में जीत हासिल की 12
उच्चतम टीम स्कोर 404/5 (2014 में भारत बनाम श्रीलंका)
सबसे कम टीम स्कोर 123/10 (1993 में वेस्टइंडीज बनाम भारत)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 22
  • जीते - 13
  • हारे - 8

4. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम 1883 में बनाया गया था. 2019 में इसका नाम बदलकर दिल्ली क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर रखा गया. यह भारत का दूसरा सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. 10 नवंबर 1948 को यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के रूप में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया. जबकि 1982 में भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर पहला वनडे मैच हुआ.

1999 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेलते हुए अनिल कुंबले ने एक ही टेस्ट पारी में रिकॉर्ड 10 विकेट चटकाए थे. 2009 में भी इस स्टेडियम को कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. भारत और श्रीलंका के बीच एक वनडे मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्टेडियम पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया. हालांकि, 2011 में स्टेडियम ने वनडे विश्व कप के मैचों की मेजबानी की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.

Arun Jaitley Stadium, Delhi Arun Jaitley Stadium, Delhi

क्षमता 41,842
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 26
पहले बैटिंग करके जीत हासिल की 12
दूसरी पारी में जीत हासिल की 13
उच्चतम टीम स्कोर 330/8 (2011 में वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड्स)
सबसे कम टीम स्कोर 99/10 (2022 में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 21
  • जीते - 13
  • हारे - 7

5. एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम 1916 में बनकर तैयार हुआ था. यह चेन्नई के चेपॉक शहर में स्थित देश का तीसरा सबसे पुराना स्टेडियम है. इसे पहले मद्रास क्रिकेट क्लब के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एम. चिदंबरम के नाम पर रखा गया. 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच यहां पहला टेस्ट मैच हुआ, जो इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच था. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 1987 में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था.

MA Chidambaram Stadium Chennai MA Chidambaram Stadium Chennai

क्षमता 50,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 34
पहले बैटिंग करके जीत हासिल की 17
दूसरी पारी में जीत हासिल की 16
उच्चतम टीम स्कोर 327/5 (1997 में पाकिस्तान बनाम भारत)
सबसे कम टीम स्कोर 69/10 (2011 में केन्या बनाम न्यूजीलैंड)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 14
  • जीते - 7
  • हारे - 6

6. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना साल 1969 में हुई थी. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मंगलम चिन्नास्वामी के नाम पर इसका नाम रखा गया है. 1974 में यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. यहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज गॉर्डन ग्रीनिज और विवियन रिचर्ड्स ने डेब्यू किया था. इस मैदान पर 1982 में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. लगभग 40,000 दर्शकों के क्षमता वाले इस स्टेडियम ने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी की है.

M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru

क्षमता 40,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 26
पहले बैटिंग करके जीत हासिल की 11
दूसरी पारी में जीत हासिल की 12
उच्चतम टीम स्कोर 383/6 (2013 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
सबसे कम टीम स्कोर 168/10 (1998 में भारत बनाम पाकिस्तान)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 21
  • जीते - 14
  • हारे - 5

7. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम 2004 में बनकर तैयार हुआ था. 2005 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां पहला वनडे मैच हुआ. जबकि 2010 में यहां भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. 16 एकड़ में फैले इस स्टेडियम की क्षमता 55,000 है. यह स्टेडियम पहली बार ICC इवेंट की मेजबानी करने को तैयार है.

Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad

क्षमता 55,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 7
पहले बैटिंग करके जीतें 4
दूसरी पारी में जीत हासिल की 3
उच्चतम टीम स्कोर 350/4 (2009 में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत)
सबसे कम टीम स्कोर 174/10 (2011 में इंग्लैंड बनाम भारत)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 7
  • जीते - 4
  • हारे - 3

8. HPCA स्टेडियम, धर्मशाला 

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित पहाड़ों के बीच बना यह स्टेडियम दुनिया के सबसे सुंदर क्रिकेट मैदानों में से एक है. 2003 में यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था. यहां कड़ाके की ठंड के दौरान बर्फबारी और कम तापमान के कारण अधिकांश मैच रद्द करने पड़ते हैं. 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर पहला वनडे इंटरनेशनल मैच हुआ. 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया. 2017 में ही यहां खेले गए अंतिम वनडे मुकाबले के बाद, यह मैदान अब सीधे वर्ल्ड 2023 (World Cup 2023) कप की मेजबानी करेगा.

HPCA Stadium, Dharmshala HPCA Stadium, Dharmshala

क्षमता 23,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 4
पहले बैटिंग करके जीतें 1
दूसरी पारी में जीत हासिल की 3
उच्चतम टीम स्कोर 330/6 (2014 में भारत बनाम वेस्टइंडीज)
सबसे कम टीम स्कोर 112/10 (2017 में भारत बनाम श्रीलंका)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 4
  • जीते - 2
  • हारे - 2

9. इकाना स्टेडियम, लखनऊ

भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 2017 में स्थापित हुआ था. यह भारत का पांचवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 50,000 है. 2018 में यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया. 2019 में अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच इस मैदान पर पहला टेस्ट और पहला वनडे मैच खेला गया था.

Ekana Cricket Stadium, Lucknow Ekana Cricket Stadium, Lucknow

क्षमता 50,000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 4
पहले बैटिंग करके जीतें 2
दूसरी पारी में जीत हासिल की 2
उच्चतम टीम स्कोर 253/5 (2019 में वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान)
सबसे कम टीम स्कोर 194/10 (2019 में अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज)
पिच अनुकूल पेसर और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 3
  • जीते - 3
  • हारे - 0

10. MCA स्टेडियम, पुणे

2011 में स्थापित, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम) पुणे में है. इस स्टेडियम में लगभग 37,406 लोगों के बैठने की क्षमता है. 2012 में यहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला वनडे मैच हुआ. 2017 में यहां टेस्ट मैच भी खेले गए. यह मैदान पहली बार विश्व कप (World Cup 2023) मैचों की मेजबानी करेगा.

MCA Stadium, Pune MCA Stadium, Pune

क्षमता 37,406
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 7
पहले बैटिंग करके जीतें 4
दूसरी पारी में जीत हासिल की 3
उच्चतम टीम स्कोर 356/7 (2017 में भारत बनाम इंग्लैंड)
सबसे कम टीम स्कोर 232 रन (2013 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
पिच अनुकूल तेज गेंदबाजी

भारत का प्रदर्शन

  • कुल मैच - 7
  • जीते - 4
  • हारे - 3

इन दो स्टेडियम में खेले जाएंगे वार्म-अप मैच (Warm-up Matches Venues):

1. बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी

क्षमता 50000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 2
पहले बैटिंग करके जीतें 1
दूसरे नंबर पर बैटिंग कर जीत हासिल की 1
उच्चतम टीम स्कोर 373/7 (2023 में भारत बनाम श्रीलंका)
सबसे कम टीम स्कोर

2. ग्रीनफील्ड स्टेडियम, त्रिवेन्द्रमपुरम

क्षमता 50000
कुल इंटरनेशनल वनडे मैच 2
पहले बैटिंग करके जीतें 1
दूसरी पारी में जीत हासिल की 1
उच्चतम टीम स्कोर 390/5 (2023 में भारत बनाम श्रीलंका)
सबसे कम टीम स्कोर 73/10 (2023 में श्रीलंका बनाम भारत)

FAQs- 

Q. वर्ल्ड कप 2023 के मैच किन शहरों में खेले जाएंगे?

A. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी 48 मुकाबले भारत के 10 स्थानों पर खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बैंगलोर, चेन्नई, धर्मशाला, पुणे और हैदराबाद शामिल हैं.

Q. वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफ़ाइनल कहां खेला जाएगा?

A. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल क्रमशः 15 और 16 नवंबर को मुंबई और कोलकाता में होंगे.

Q. 2023 विश्व कप फाइनल की मेजबानी कौन सा स्टेडियम करेगा?

A. आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Q. 2023 वर्ल्ड कप में भारत अपने मैच कहां खेल रहा है?

A. वर्ल्ड कप में भारत अपने मैच कुल 10 स्थानों में से 9 स्थानों पर खेल रहा है जिसमें, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, धर्मशाला, पुणे शामिल है.

Q.  भारत किस स्थान पर विश्व कप मैच नहीं खेल रहा है?

A. एकमात्र स्थान जहां भारत को एक भी विश्व कप मैच नहीं खेलना है, वह हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 45 दिन, 10 वेन्यू, 48 मुकाबले.. जानें टीम, डेट, टाइमिंग समेत शेड्यूल की पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़ें-  ODI World Cup History: जानिए क्या है क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास, किस देश ने जीते हैं सबसे ज्यादा बार खिताब

ICC ODI World Cup 2023