ICC ODI World Cup 2023 schedule match date timing team full squads and details
ICC ODI World Cup 2023 schedule match date timing team full squads and details

World Cup 2023 Schedule: भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वर्ल्ड कप का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर 19 नंवबर को होगा. ढेड़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. 

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. दो बार की विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेल रही है. तो चलिए आपको बताते हैं वर्ल्ड कप के सभी टीमों के स्क्वॉड, वेन्यू, टाइमिंग समेत शेड्यूल की पूरी जानकारी..

पहली बार भारत में होगा पूरा आयोजन

ऐसा पहली बार होगा जब वर्ल्‍ड कप का पूरा आयोजन भारत में होगा. हालांकि, इससे पहले भारत ने एशिया के दूसरे देशों के साथ 2011, 1996 और 1987 में क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की सह मेजबानी की थी.

भारत के इन 10 शहरों में होंगे मुकाबले

इस वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत के 10 शहरों में आयोजित होंगे. जिनमें अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. 

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

INDIA VS PAKISTAN
INDIA VS PAKISTAN

भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. पहले ये भिड़ंत 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते तारीख में बदलाव करते हुए एक दिन पहले कर दिया गया है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में सभी टीमें बाकी 9 टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी. इनमें से प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी. 

वर्ल्ड कप से पहले वॉर्मअप मुकाबले खेलेंगी टीमें

वर्ल्ड कप मुकाबलों से पहले सभी 10 टीमें दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी, जिनका आयोजन भारत के 3 अलग-अलग शहरों में किया जाएगा. ये मैच  29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरूवनंतपुरम में खेले जायेंगे. सभी अभ्यास मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे. वॉर्मअप मैचों में प्रत्येक टीम अपने सभी 15 खिलाड़ियों को उतार सकती हैं.

बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलने उतरेगी. 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जबकि भारतीय टीम 3 अक्टूबर को तिरूवनंतपुरम में नीदरलैंड से भिड़ेगी.

वॉर्मअप मैच का शेड्यूल

डेट मैच  वेन्यू
29 सितंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका गुवाहाटी
29 सितंबर साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान तिरूवनंतपुरम
29 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हैदराबाद
30 सितंबर भारत बनाम इंग्लैंड गुवाहाटी
30 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड तिरूवनंतपुरम
02 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश गुवाहाटी
02 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका तिरूवनंतपुरम
03 अक्टूबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका गुवाहाटी
03 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड तिरूवनंतपुरम
03 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

डेट मैच वेन्यू
5 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड  अहमदाबाद
6 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड हैदराबाद
7 अक्टूबर  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान धर्मशाला
7 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका दिल्ली
8 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
9 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड हैदराबाद
10 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश धर्मशाला
10 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हैदराबाद
11 अक्टूबर भारत बनाम अफगानिस्तान दिल्ली
12 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका  लखनऊ
13 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश चेन्नई
14 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान अहमदाबाद
15 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान दिल्ली
16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका लखनऊ
17 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड धर्मशाला
18 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान चेन्नई
19 अक्टूबर  भारत बनाम बांग्लादेश पुणे
20 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु
21 अक्टूबर  इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका  मुंबई
21 अक्टूबर नीदरलैंड बनाम श्रीलंका लखनऊ
22 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड धर्मशाला
23 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान  चेन्नई
24 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुंबई
25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड दिल्ली
26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका बेंगलुरु
27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका चेन्नई
28 अक्टूबर नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश कोलकाता
28 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड लखनऊ
30 अक्टूबर  अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका पुणे
31 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश कोलकाता
1 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पुणे
2 नवंबर भारत बनाम श्रीलंका  मुंबई
3 नवंबर नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान लखनऊ
4 नवंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया  अहमदाबाद
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु
5 नवंबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता
6 नवंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दिल्ली
7 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मुंबई
8 नवंबर  इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड  पुणे
9 नवंबर  न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका  बेंगलुरु
10 नवंबर दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान अहमदाबाद
11 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान  कोलकाता
11 नवंबर  ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश पुणे
12 नवंबर भारत बनाम नीदरलैंड बेंगलुरु
15 नवंबर  सेमी फाइनल 1 मुंबई
16 नवंबर सेमी फाइनल 2 कोलकाता
19 नवंबर फाइनल अहमदाबाद

वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमें 

ICC ODI world Cup 2023 Trophy
ICC ODI world Cup 2023 Trophy

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही 10 टीमों में से सात ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश टीमों की अभी घोषणा होनी बाकी है.

ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और मिच मार्श.

इंग्लैंड स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, आदिल राशिद, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, मैट हेनरी, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा और रचिन रवींद्र.

नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और शारिज़ अहमद.

दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएट्जी, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रासी वैन डेर डुसेन.

अफगानिस्तान स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

पाकिस्तान संभावित स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-अल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद हारिस.

बांग्लादेश संभावित स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, महेदी हसन, अनामुल हक और अफीफ हुसैन.

श्रीलंका संभावित स्क्वॉड: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, मथीशा पथिराना महेश थीक्षणा, दुनिथ वेलालग और कसुन राजिथा.

वर्ल्ड कप विजेता टीम लिस्ट (ODI World Cup Winner List)

ICC ODI World Cup Winners
ICC ODI World Cup Winners
  • 1975 – वेस्टइंडीज
  • 1979 – वेस्टइंडीज
  • 1983 – भारत
  • 1987 – ऑस्ट्रेलिया
  • 1992 – पाकिस्तान
  • 1996 – श्रीलंका
  • 1999 – ऑस्ट्रेलिया
  • 2003 – ऑस्ट्रेलिया
  • 2007 – ऑस्ट्रेलिया
  • 2011 – भारत
  • 2015 – ऑस्ट्रेलिया
  • 2019 – इंग्लैंड

किस देश ने कितनी बार जीता है वर्ल्ड कप?

टीम वर्ल्ड कप जीता वर्ष
ऑस्ट्रेलिया 5 1987, 1999, 2003, 2007, 2015
वेस्टइंडीज 2 1975, 1979
भारत 2 1983, 2011
पाकिस्तान 1 1992
श्रीलंका 1 1996
इंग्लैंड 1 2019