IPL के बीच वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान! इस दिन से खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL के बीच वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान! इस दिन से खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023: देश में इन दिनों आईपीएल का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. टीम इंडिया आईपीएल के बाद आईसीसी की कई बड़ी ट्रॉफी को खेलते हुए नज़र आएगी. आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का रुख करेगी जहां उसका सामना 7 जून से WTC फइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगा. इसके बाद टीम इंडिया वनडे एशिया कप की तैयारी में जुट जाएगाी. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया घर में ही वनडे विश्व कप खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का जल्द ही ऐलान हो सकता है. जिसके लिए दिनांक लगभग तय हो गया है.

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का जल्द होगा ऐलान

publive-image

क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप 2023 का शेड्यूल का ऐलान अगले कुछ हफ्तो में हो सकता है. इस बार विश्व की मेज़बानी को देखते हुए ऐसा कयास लगाया है कि विश्व कप 2023 के मैच, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलौर, हैदराबाद, और लखनऊ में हो सकता है. वहीं साल 2023 का विश्व कप फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.

बहरहाल सभी देशों को विश्व कप 2023 के शेड्यूल का इंतज़ार कुछ हफ्तों के लिए और करना पड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हो सकते हैं.

कुल 10 टीमें खेलेंगी मुकाबला

publive-image

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेते हुए नज़र आने वाली है. आईसीसी प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो कुल 7 टीमें इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. 175 अंक के साथ न्यूज़ीलैंड पहले नंबर पर है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड 155 अंक के साथ क्वालीफाई कर चुकी है , भारत 139 अंक के साथ क्वालीफाई कर चुका है. पाकिस्तान और बंग्लादेश के पास 130 अंक है और इस लिहाज़ से वह भी क्वालीफाई कर चुकी है. वहींं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

इन तीन देशों को करना होगा क्वालीफाई

publive-image

श्रीलंका ने साल 2011 विश्व कप फाइनल खेला था लेकिन आईसीसी रैकिंग में कम अंक की वजह से वह अबतक विश्व कप 2023 में क्वालीफाई नहीं कर पाई है. उसे क्वालीफाई करने के लिए आने वाली सीरीज़ को जीतना होगा. श्रीलंका आईसीसी रैकिंग में 88 अंक के साथ दसवें नंबर पर शामिल है. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को भी क्वालीफाई करने के लिए आने वाली सीरीज़ को अपने नाम करना होगा नहीं तो इन देशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: काइल मायर्स ने ऑरेंज कैप की दौड़ में मचाई सनसनी, तो अर्शदीप बने पर्पल कैप के दावेदार, देखिए टॉप-5 की लिस्ट

bcci icc india cricket team World Cup 2023 World Cup 2023 Schedule वर्ल्ड कप 2023