West Indies: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है. स्कोटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1 जुलाई को सुपर-6 का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
वेस्टइंडीज (West Indies) को इस में मिली हार के बाद उनका विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का सपना चकनाचूर हो गया है. वेस्टइंडीज क्वालीफायर मुकाबलों में विश्व कप की रेस से बाहर हो गई है. जबकि श्रीलंका भी इस राह पर है. जबकि इन दोनों से कमजोर ये दोनों टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है तो आइए जानते है World Cup 2023 के प्वाइंट्स टेबल की ताजा स्थिति क्या है?
48 साल बाद World Cup 2023 से बाहर हुई West Indies
West Indies
वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. क्योंकि सुपर-6 के तीसरे मुकाबले में स्कॉलैंड से मिली हार के बाद उनका सफर यही समाप्त हो गया है. अब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में वेस्टइंडीज टीम खेलती हुई नजर नहीं आएंगी.
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम बेहद साधारण किया है. इस टीम ने 3 मुकाबले खेले. जिसमें तीनों मैचों में ही शर्मनाक हार से सामना करना पड़ा. ये टीम सुपर-6 में अंक तालिका में अपना खाता खोले बिना ही बाहर हो गए. ऐसा 48 सालों बाद हुआ कि वह वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी.
श्रीलंका भी होगी वर्ल्ड कप से बाहर!
क्वालीफायर के लिए सुपर-6 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. जो टीम इस मैच को जीतते में सफल रहती है तो वह लगभग विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
फिलहाल अंक तालिका की स्थिति यह कि विश्व कप क्वालीफाई के लिए लगभग श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने टॉप पर चल रही है. जबकि मेजबान जिम्बाब्वे के खाते में भी 6 अंक है. वह दूसरे स्थान पर विराजमान है. श्रीलंका का नेट रन रेट 1.832 का है तो वहीं जिम्बाब्वे का 0.752 का है.
World Cup 2023: ये 2 कमजोर टीमों ने किया क्वालिफ़ाई
श्रीलंका ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें तीनों में जीत मिली है, अभी श्रीलंका अपने 2 मैच और खेलने है. अगर रविवार को जिम्बाब्वे श्रीलंका को हरा देती तो वह सीधा क्वालीफाई कर जाएगी. उसके बाद लंको वापसी करने के लिए 1 मैच और खेलना होगा.
अगर उस मैच में हार मिलती है तो श्रीलंका विश्व कप डिसक्वालीफाई हो जाएगी. अगर स्कॉलैंड अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है. तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई करनी वाली दो टीमें स्कॉलैंड और जिम्बाब्वे होगी. हालांकि ऐसा काफी मुश्किल है. इसलिए जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने लगभग World Cup 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.