विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्वालीफाई करने के लिए कुल 10 टीमों ने क्वालीफायर मुकाबले में हिस्सा लिया था. जिसमें 4 टीमें पहले ही बाहर हो चुकी थी. वहीं बची हुई 6 टीमों के बीच सुपर 6 का मुकाबला खेला जा रहा है. 5 जुलाई को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने ओमान को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया जिसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के क्वालीफायर अंक तालिका में बड़ा फेरबदल हो गया है.
श्रीलंका मार चुकी है बाज़ी
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका भी हिस्सा ले रही थी. पहले श्रीलंका की टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद श्रीलंका की टीम सुपर 6 में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दी है. श्रीलंका ने सुपर 6 के खेले गए मुकाबले में 4 मैच में 4 जीत के साथ अंक तालिका में 8 अंक के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे क्वालीफायर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी जगह विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पक्की कर चुकी है.
स्कॉटलैंड ने भी मारी बाज़ी
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में कुल 2 टीमों को क्वालीफाई होना था. विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका और स्कॉटलैंड की टीम बाज़ी मार चुकी है. स्कॉटलैंड सुपर 6 के मुकाबले में 4 मैच में 3 जीत हासिल कर चुकी है और वह 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा बाकी की 4 टीमों ने निराश प्रदर्शन किया है और विश्व कप 2023 से इनका पत्ता भी साफ हो चुका है.
इन चार टीमों का कटा पत्ता
वहीं सुपर 6 के मुकाबले में ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज़, और ओमान ये चार टीमें बाहर हो चुकी है. ज़िम्बाब्वे की टीम 5 में 3 मुकाबले जीते हैं और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है इसी के साथ वह अंक तालिका में 6 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं चौथे नंबर पर नीदरलैंड है जिसने 4 में 2 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा पांचवे स्थान पर वेस्टइंडीज़ की टीम है जिसने 4 में 1 मुकाबले जीते हैं. वहीं 6 नंबर पर ओमान की टीम है जिसका सुपर 6 में 5 मैच में जीत का खाता ही नहीं खुला और वह 0 अकं के साथ 6वें स्थान पर विराजमान है.
ज़िम्बाब्वे की चमक सकती है किस्मत
बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही तकरार को लेकर ऐसा क्यास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं आ सकती है ऐसे में अगर पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आती है तो ज़िम्बाब्वे की विश्वव कप 2023 में एंट्री हो सकती है. चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी तक विश्व कप में भारत आने के लिए पाकिस्तान सरकार से एनओसी नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा