World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुई बाबर की सैना!

World Cup 2023 Points Table: 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को मात देकर अफगानिस्तान टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी स्थिति मजबूत की। चेन्नई के चेपॉक में दोनों टीम के बीच भिड़ंत हुई। इसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बना दिए। इसके बाद अफगानिस्तान टीम ने 286 रन बनाए। वहीं, ये मैच जीत जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2023 (World Cup 2023 Points Table) में छठे स्थान पर पहुंच गई।

PAK vs AFG: पाकिस्तान के हाथ लगी हार 

PAK vs AFG

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम के लिए बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक ने तूफ़ानी पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने 75 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि बाबर आजम 92 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के बूते 74 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों की इस पारी की सहायता से पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने तेज शुरुआत की और 286 रन बना लिये।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

World Cup 2023 Points Table में हुए ये फेरबदल

World Cup 2023 Points Table

पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच के बाद अगर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) की बात करें तो हार के बावज़ूद पाक़िस्तान टीम को अंक तालिका में कोई नुक़सान नहीं हुआ है। अच्छा नेट रन रेट होने की वजह से टीम पांचवें नंबर पर है। हालाँकि, मैच जीतने वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम छठे पायदान पर चली गई है। वहीं, अभी तक इस टूर्नामेंट में विजयरथ पर सवार रोहित शर्मा की टीम इंडिया टॉप-1 पर है। दूसरे नंबर के ताज पर न्यूज़ीलैंड का क़ब्ज़ा है। सबसे निचले स्थान यानी दसवें नम्बर पर जोस बटलर की इंग्लैंड टीम है।

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकती है पाकिस्तान

वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान ने जिस तरह लगातार चार मुकाबलों में शर्मनाक हार हासिल की है, ऐसे में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकती है। अभी तो पाकिस्तान के 3 मुकाबलें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंगलैंड से होने है। अब तक पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की पाकिस्तान इन मजबूत टीमों के खिलाफ मैच में आसानी से जीत दर्ज कर पाएगा।  दूसरी ओर पाकिस्तान टीम का रन रेट भी बहुत खराब है, जिसके चलते पाकिस्तान को आगे मुश्किल का सामना करना होगा और ऐसे में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा की पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर भी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा