"कोई बहाना नहीं है...", फाइनल की शर्मनाक हार से टूटा रोहित शर्मा का दिल, इन 3 खिलाड़ियों को माना असली गुनहगार

Published - 19 Nov 2023, 05:15 PM

"कोई बहाना नहीं है...", फाइनल की शर्मनाक हार से टूटा Rohit Sharma का दिल, इन 3 खिलाड़ियों को माना असल...

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. लगातार 10 मुकाबला जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली टीम इंडिया को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा कर छठी बार खिताब को अपने नाम किया.

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी हताश दिखे. अब तक इस टूर्नांमेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भुवक दिखे. हिटमैन हार के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन को लेकर बात-चीत की.

Rohit Sharma का भावुक बयान

फाइनल मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक अंदाज़ में नज़र आए. उन्होंने कहा

रिज़ल्ट हमारे अनुकूल नहीं रहा. हम आज उतने अच्छे नहीं थे. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं होना था. 20-30 रन और अच्छा होता, केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.

जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें खेल से बाहर करने के लिए हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि रात में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया है। इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये. शानदार साझेदारी करने के लिए बीच के उन दो लोगों को श्रेय जाता है.

रोहित शर्मा ने किया निराश

Rohit Sharma

इस मैच में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की, हालांकि वह अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके. रोहित शर्मा ने इस मैच में 31 गेंद में 47 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्का और 4 चौका जड़ा. हालांकि अपनी पारी के दौरान वे ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए. उनकी इस विकेट के बाद टीम इंडिया इस मैच में वापसी नहीं कर पाई.

शानदार रहा है विश्व कप 2023

Rohit Sharma

विश्व कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट में वे लगभग सभी मैच में भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे. उन्होंने विश्व कप 2023 में लगभगग 50 की औसत के साथ 597 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक को अपने नाम किया है. विश्व कप 2023 उनके लिए शानदार रहा. हालांकि वे अपनी टीम को फाइनल में जीत नहीं दिला सके, जिसका मलाल उनको ज़िंदगी भर रहेगा.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 Rohit Sharma ind vs aus