वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है. विश्व कप का शेड्यूल जारी किया जा चुका है इसलिए वनडे क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग ले रही सभी टीमें भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. 19 तारीख को होने वाला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब दूसरी डेट पर शिफ्ट होने जा रहा है. क्या है इससे जुड़ी पूरी जानकारी आइये जानते हैं.
बदल सकती है फाइनल की तारीख
पूर्व घोषित शेड्यूल के मुताबिक वनडे विश्व कप (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी थी जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना था. लेकिन इस शेड्यूल में अब बड़ा बदलाव हो सकता है. 27 जुलाई की शाम हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विश्व कप को लेकर बड़ी अपडेट दी. उन्होंने कहा, 'विश्व कप का शेड्यूल जो पूर्व में घोषित किया गया है उसमें बदलाव हो सकता है. नया शेड्यूल अगले 2-3 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा.' इस बयान का अर्थ ये हुआ कि नए शेड्यूल में विश्व कप के पहले मैच और फाइनल की तारीख में भी ICC बड़ा बदलाव कर सकती है.
Major points from Jay Shah press conference:
- Changes in dates for World Cup.
- New schedule in 2-3 days.
- Ticket sales soon.
- Free drinking water for fans.
- India A will travel to SA. England A will come to IND.
- Bumrah is fully fit.
- No appeal for Kaur's Ban. pic.twitter.com/glCxJdDKHG— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी अपडेट
प्रेस कांफ्रेंस में जय शाह ने यह भी कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्व घोषित शेड्यूल के मुताबित विश्व कप (World Cup 2023)का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन नए शेड्यूल में इसमें बदलाव हो सकता है. हालांकि बदलाव सिर्फ तारीख में ही होगा. वेन्यु अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही रहेगा.'
फैंस के लिए खुशखबरी
विश्व कप 2023 की तारीखों में बदलाव की खबर के साथ ही जय शाह ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में फैंस के लिए भी एक बड़ी सौगात दी. जय शाह ने कहा, 'विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री का काम जल्द ही शुरु किया जाएगा साथ ही मैचों के दौरान क्रिकेट फैंस के लिए मुफ्त जल की व्यवस्था बीसीसीआई के द्वारा की जाएगी.'
ये भी पढ़ें- 44 साल पहले की गाड़ी में पत्नी साक्षी को लॉन्ग ड्रॉइव पर लेकर निकले एमएस धोनी, वायरल हुई रोमांटिक VIDEO