आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की थी। भारत में जारी इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रही है। जहां विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया की बुरी हालत नजर आई, वहीं नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान जैसे टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पर हावी हुई। हाल ही में अफगानिस्तान के हाथों कड़ी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड टीम ने बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इसीबी ने अपने खेमे में एक खूंखार खिलाड़ी को जोड़ लिया है।
World Cup 2023 में इस खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री
15 अक्टूबर को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इसमें अफगानी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया और धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेश खिलाड़ी पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी हुए।
जोस बटलर की टीम 50 ओवर भी क्रीज़ पर नहीं टिक सकी और 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, ये टीम गंवा देने के बाद इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव हुआ। दरअसल, स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आ सकते हैं नजर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोटिल हो गए थे। इसलिए वह अब तक टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन अब हाल ही में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल हेड कोच मैथ्यू मोट ने बेन स्टोक्स की चोट को लेकर अपडेट दी है। उन्होंए बताया है कि इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ को पिछले कुछ वक्त से यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हम स्टोक्स को मैदान में उतार सकते हैं। इंग्लैंड को अपने अगले मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करना है। 21 अक्टूबर को मुंबई में ये मैच खेला जाएगा।
पिछले साल किया था संन्यास का ऐलान
पिछले साल बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के बिजी शेड्यूल का हवाले देकर एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले उन्होंए अपना रिटायरमेंट वापिस ले लिया। बता दें कि साल 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स की भूमिका सबसे अहम थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में मात दी और खिताब अपने नाम किया। बात की जाए आंकड़ों की तो टेस्ट और वनडे में उन्होंने क्रमर्श: 6117 और 3159 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा