World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग ले रही सभी 10 धीरे धीरे भारत पहुँच रही हैं. वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जहां पहले आ चुकी है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी जल्द ही आने वाली है. विश्व कप से पहले सभी टीमो वार्म अप मैच भी खेलना है जो अभ्यास के लिए बेहद जरुरी है. इसी बीच वार्म मैचों को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है.
विश्व कप से पहले खेले जाएंगे 10 मुकाबले
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के तहत सभी मैचों का प्रसारण तो होगा ही. अब वॉर्म अप मैचों के प्रसारण का भी निर्णय लिया गया है. 5 अक्टूबर से पहले होने वाले सभी वॉर्म मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर किया जाएगा. वॉर्म अप मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. 1 अक्टूबर को कोई मैच नहीं खेला जाएगा.
Good news for cricket fans:
Star Sports & Hotstar will telecast all the Warm-up games of the World Cup. pic.twitter.com/A2b4G8ou2F
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2023
ये है वॉर्म अप मैचों का पूरा शेड्यूल
29-9-2023
श्रीलंका vs बांग्लादेश
अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
30-9-2023
भारत vs इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड
2-10-2023
बांग्लादेश vs इंग्लैंड
न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका
3-10-2023
अफगानिस्तान vs श्रीलंका
भारत vs नीदरलैंड
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
सभी मैच डे नाइट होंगे.
विश्व कप का प्रसारण इस चैनल पर होगा
वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स के पास ही ICC के इवेंट के प्रसारण का अधिकार 2023 तक है. विश्व कप के प्रसारण का डिजीटल राइट भी स्टार स्पोर्ट्स के पास ही है. स्टार स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली डिजनी+हॉट स्टार विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. बता दें कि विश्व कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढे़ं- ‘अब मैं उनकी जगह…’, विराट कोहली की जगह खाना चाहते हैं श्रेयस अय्यर! प्लेयर ऑफ़ द मैच बन जाहिर की इच्छा