indian batters have fear from pakistan bowlers said hasan ali ahead world cup 2023

World Cup 2023: लंबे जद्दोजहद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की कप्तानी में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी है. टीम के ऐलान के बाद कई सवाल उठे हैं. स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन पर पाकिस्तानी मीडिया ने ऐतराज जताया है. लेकिन इस टीम में एक ऐसे गेंदबाज को भी शामिल किया गया है जिसने भारत पहुँचने से पहले ही भारतीय खिलाड़ियों पर जहर उगलना शुरू कर दिया है. इस खिलाड़ी का कहना है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों को डर लगता है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने कांपते हैं भारतीय बल्लेबाज- हसन अली

Hasan Ali
Hasan Ali

खराब फॉर्म की वजह से लगभग 15 महीने से वनडे फॉर्मेट से बाहर रहे हसन अली (Hasan Ali) को विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  के लिए पाकिस्तान टीम में जगह दी गई है. हसन अली को एशिया कप 2023 में इंजर्ड हुए नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है. अगर नसीम इंजर्ड न होते तो शायह ही हसन पाकिस्तान टीम का हिस्सा होते. लेकिन बजाय अपने खेल पर ध्यान देने के हसन अली ने बड़बोलेपन में ऐसा बयान दिया है जो उनके याददाश्त पर सवाल खड़े करता है. हसीन अली ने कहा है, भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने आने में डर लगता है.

भूल गए विराट और राहुल की पिटाई

IND vs PAK
IND vs PAK: Virat Kohli-KL Rahul

भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों से कितना डरते हैं इसे समझने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरुरत नहीं है. हसन अली (Hasan Ali) को 10 सितंबर को याद कर लेना चाहिए जब रोहित, गिल, विराट और राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी. क्या शाहीन, क्या रऊफ और क्या नसीम सबकी जमकर कुटाई हुई थी और बोर्ड पर 356 रन टंगे थे. जिस शाहीन पर पाकिस्तान नाज करता है सबसे ज्यादा धुनाई उन्हीं की हुई थी. इसलिए अपने बड़ेबोलेपन में या टीम में अपनी जगह बनने की खुशी में बेतुका बयान दे बैठे हैं.  विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को पता चल जाएगा कि वे कितने प्रभावी हैं.

अब तक ऐसा रहा है हसन अली का करियर

Hasan Ali
Hasan Ali

हसन अली (Hasan Ali) क्रिकेट के साथ साथ ऑन फील्ड अपनी मजाकिया हरकतों की वजह  से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. वैसे उनके करियर पर नजर डालें तो 60 वनडे मैचों में उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं. वहीं 22 टेस्ट में 78 और 50 टी 20 में उन्होंने 60 विकेट लिए हैं. हसन अली ने अपना आखिरी वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जून 2022 को खेला था.

ये भी पढे़ं- केएल राहुल ने 150KMPH की रफ्तार का बनाया मजाक, जड़ा ऐसा SIX गेंद गिरी स्टेडियम से बाहर, VIDEO वायरल  

ये भी पढ़ें- ‘मेरा हाथ काम नहीं कर रहा…’, वर्ल्ड कप से पहले फैंस को झटका, श्रेयस अय्यर हुए चोटिल, खुद सुनाई बुरी खबर