क्रिकेट के खेल में मैदान पर टीम के 11 खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं। लेकिन उनके पीछे कोचिंग स्टाफ होता है, जो उनके खेल की खामियों को दूर करता है और उसमें आत्मविश्वास भरता है। किसी भी टीम को सफल बनाने के लिए जितने अहम खिलाड़ी होते हैं, उसी तरह कोच की भी अहम भूमिका होती है।
दुनियाभर की टीमों ने जब-जब ट्रॉफी जीती है, तो उसमें कोच का अहम रोल रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें, तो लालचंद राजपूत और गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारत ने 2007 टी20 विश्व कप व 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता।
मौजूदा वक्त में 3 Coach हैं, जिन्होंने अपनी टीम की सफलता में बहुमूल्य योगदान दिया है, इसमें भारतीय कोच रवि शास्त्री, इंग्लैंड के क्रिस सिल्वरवुड व ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर का नाम आता है। तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि उनमें सर्वश्रेष्ठ कौन सी टीम है।
विश्व क्रिकेट में कौन सा Coach है सर्वश्रेष्ठ
1- रवि शास्त्री
आईसीसी चैंपियनशिप 2017 में भारत को मिली हार के बाद जब अनिल कुंबले ने भारतीय टीम की कोचिंग से इस्तीफा दिया था। उसके बाद भारतीय बोर्ड ने टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी रवि शास्त्री को सौंपी। शास्त्री के अंडर भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीनों ही फॉर्मेट में टीम अच्छा करते हुए आगे बढ़ रही है। इससे पहले वह 2015 में डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके थे।
रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। जी हां, शास्त्री पहले भारतीय कोच हैं, जिनकी कोचिंग में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इसके अलावा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत ने जगह बनाई। यदि आप शास्त्री के प्रदर्शन पर गौर करें, तो वह दुनिया के सबसे सफल कोच की लिस्ट में गिने जा सकते हैं।
2- जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को कंगारु टीम की कोचिंग उस वक्त सौंपी गई थी, जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉल टेम्परिंग विवाद से जूंझ रही थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि लैंगर ही वह कोच हैं, जिन्होंने बिखरती हुई ऑस्ट्रेलियन टीम को संभाला था।
लैंगर ने ना केवल टीम को संभाला, बल्कि एक बार फिर टीम में जोश भरा और इंग्लैंड गए थे, तब Coach ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। उनके अंडर ने टीम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, तो वहीं आईसीसी इवेंट में टीम का प्रभुत्व देखने को नहीं मिला, जैसा पहले नजर आता था।
जनवरी में जब भारत की 'B' टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में मात देकर आई थी, तब जस्टिन लैंगर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उनकी काबिलियत पर भी उंगली उठाई गई।
3- क्रिस सिल्वरवुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस सिल्वरवुड मौजूदा समय में इंग्लैंड के मुख्य कोच हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 का खिताब जिताने के बाद ट्रेवर बेलिस ने कोचिंग छोड़ दी थी। उसके बाद ही इंग्लिश बोर्ड ने वुड को इंग्लैंड टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी।
वुड ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के लिए अधिक मैच ना खेले हों, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला। इंग्लैंड की टीम सिल्वरवुड के अंडर में औसत प्रदर्शन कर रही है। इनके अंडर खिलाड़ियों की रोटेशन पॉलिसी आई है, जिससे इंग्लिश खिलाड़ी सहमत नहीं हैं।
कौन है सर्वश्रेष्ठ?- वैसे इस बात में शक नहीं किया जा सकता है कि किसी भी कोच की एक-दूसरे से तुलना नहीं की जा सकती। लेकिन फिर भी यदि कोचों की उपलब्धियों को गौर किया जाए, तो रवि शास्त्री ही सर्वश्रेष्ठ नजर आते हैं क्योंकि उनके अंडर में टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।