9 जुलाई से भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा, 3-3 मैचों की टी20-वनडे सीरीज खेलेगी दोनों टीमें

Published - 16 Jun 2023, 07:05 AM

9 जुलाई से भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा, 3-3 मैचों की टी20-वनडे सीरीज खेलेगी दोनों टीमें

एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है। जहां टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 12 जुलाई से 13 अगस्त तक दोनों टीमें आमने-सामने होगी। इसी बीच भारतीय महिला टीम के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया। दरअसल, महिला टीम (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमें तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलगी। इस दौरे का जिसका पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा।।

Team India का होगा बांग्लादेश से सामना

Team India

दरअसल, हाल ही में भारतीय महिला टीम (Team India) के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई। कहा जा रहा है कि भारतीय टीम 9 जुलाई को बांग्लादेश दौरे का आगाज करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया है कि भारत बांग्लादेश दौरा करेगा। उन्होंने कहा,

"हां, हम जुलाई में भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक वाइट गेंद की सीरीज खेलेंगे और सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।"

यह भी पढ़ें: 9 जुलाई से टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा, दोनों टीमों के बीच होंगे 3 वनडे और 3 टी20

इस स्टेडियम में खेलगी Team India मुकाबले

Team India

गौरतलब यह है कि 11 सालों में यह पहली बार होगा जब मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (SBNS) महिला अंतरराष्ट्रीय मैच का गवाह बनेगा। साल 2012 में आखिरी बार इस स्टेडियम में महिला टीम ने मुकाबला खेला था। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। वहीं, भारत बनाम बांग्लादेश के सभी मैच दिन में ही खेले जाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम (Team India) और इस दौरे के समय का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका खुलासा कर देगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप का शेड्यूल हुआ घोषित, 31 अगस्त से इस देश में खेले जाएंगे मैच, इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला

Team India के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला टी20 9 जुलाई शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम
दूसरा टी20 11 जुलाई शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम
तीसरा टी20 13 जुलाई शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम
पहला वनडे 16 जुलाई शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम
दूसरा वनडे 19 जुलाई शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम
तीसरा वनडे 22 जुलाई शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम

Tagged:

indian cricket team bcci IND vs BAN INDIA WOMEN TEAM IND W vs BAN W
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर