INDWvsRSAW: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारतीय महिला टीम

कोरोना वायरस के बाद से अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन अब साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर आ रही है। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20आई सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कमान दिग्गज मिताली राज को सौंपी है। इसके अलावा टीम में स्मृति मंधाना सहित सभी बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।

कुछ इस तरह है वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा, पूनम, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा, राजेश्वरी, झूलन गोस्वामी, मनोज, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

टी20 सीरीज के लिए स्काड

साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20आई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर होंगी।

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा, दीप्ति शर्मा, ऋचा, हरलीन, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा, राजेश्वरी, पूनम यादव, मानसी जोशी, मानसी जोशी मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

लखनऊ का इकाना स्टेडियम करेगा मेजबानी

भारतीय महिला टीम

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20आई सीरीज का आयोजन होने वाला है। दोनों ही सीरीज के सभी आठ मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज को लेकर महिला टीम काफी उत्साहित होंगी, क्योंकि लंबे वक्त से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है।

टीम इंडिया स्मृति मंधाना भारत बनाम साउथ अफ्रीका हरमनप्रीत कौर