T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 2 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Published - 05 Feb 2023, 12:40 PM

Women Team India for T20 World Cup 2023

महिला टी20 विश्व कप 2023 साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर खेला जाएगा। इस खिताबी जंग का पहला मुकबला 10 फरवरी को ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कैप टाउन के न्यूलैंड में खेला जाएगा। भारत को बी ग्रुप में जगह मिली है। इसका पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ रविवार 12 फरवरी को खेला जाएगा।

इससे पहले भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अनुभव के साथ-साथ कुछ नए चेहरो को भी टीम में जगह दी गई है। इस बार टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। आईए जानते है टीम इंडिया के स्क्वॉड के बारे में इस आर्टिकल के जरिए।

बीसीसीआई ने किया Team India का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, टीम की सबसे अहम खिलाड़ी को ही कर दिया गया बाहर 1

क्रिकेट फैंस के लिए यह महीना यानी फरवरी काफी व्यस्त होने वाला है। इस महीने में जहां एक तरफ भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ महिला भारतीय क्रिकेट (Team India) टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका में विदेशी महिला खिलाड़ियों से निपटने वाली है।

इसी कड़ी में बीसीसीआई ने विश्व कप के के लिए विमेंस इन ब्लू (Team India) की 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से ओपनिंग की कमान महिला अंडर-19 विश्व कप जीताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा और बायें हाथ की ताबड़तोड बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथो में होने वाली है।

शिखा पांडे की हुई वापसी

Team India

इस साल (Team India) भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप को लेकर काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। जिस वजह से साल 2020 के टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाली सिखा पांडे को टीम में जगह दी गई है। उनके पास अनुभव के साथ-साथ गेंदबाजी की बेहद शानदार स्किल्स है जो किसी भी टीम के बढ़िया बल्लेबाजी क्रम को धाराशायी करने की काबिलित रखती है।

उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। लेकिन, इस दौरान वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में नाकाम साबित हुई थी। जिस कारण वश उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। उन्होंने पिछले टी20 विश्व कप में 5 मैच खेले थे जिसमें उन्हें 7 विकेट मिले थे।

इसके अलावा पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी की स्टार रहीं अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई। वह कापी लंबे समय से टीम से बाहर चल रही है। उनकी जगह देविका वैद्य को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर ऑलराउंडर स्नेह राणा, तेज गेंदबाज मेघना सिंह और बल्लेबाज सुभंगिनी मेघना को टीम में शामिल किया गया है।

Team India की टी20 विश्व कप की स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.

Tagged:

harmanpreet kaur smriti mandhana ICC Womens T20 World Cup 2023 team india Shikha Pandey
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.