VELvsSNO, MATCH REPORT: हरमनप्रीत कौर की इस गलती के कारण 5 विकेट वेलोसिटी को मिली जीत
Published - 04 Nov 2020, 05:50 PM

Table of Contents
आईपीएल के 13वें सीजन के लीग मैचों के समाप्ति के बाद आज से यूएई में वूमेन T20 चैलेंज का आगाज हुआ। पहले मुकाबले के दौरान सुपरनोवाज और वेलोसिटी का मुकाबला हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी वेलोसिटी टीम 19.5 ओवर में मैच जीत गई।
सुपरनोवाज टीम ने पहले की बल्लेबाजी
मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवास टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए, मैच के दौरान टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम के सलामी बल्लेबाज अटापट्टू ने 39 गेंद पर 44 रन, वही टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर ने 27 गेंद पर 31 रन बनाए।
वहीं अगर वेलोसिटी की गेंदबाजी पर नजर डाले तो टीम की गेंदबाज जहानारा आलम ने 2 विकेट एकता बिष्ट ने 3 विकेट झटके। टीम के बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण विरोधी टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना सकी।
वेलोसिटी ने 5 विकेट से जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वेलोसिटी टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अगर टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम के लिए वेदा कृष्णमूर्ति ने 28 गेंद पर 29 रन बनाए। वहीं सुषमा वर्मा के बल्ले से 33 गेंद पर 34 रन निकले।
टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन सहयोग दिया जिसके वजह से टीम मैच में जीत हासिल करने में सफल हुई। मैच में अगर सुपरनोवस के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करे तो पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
इन दो टीम के बीच होगा अगला मैच
वूमेन T20 चैलेंज के अगले मैच में 5 नवंबर को मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेज़र्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 3:30 बजे से शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम को जीत मिलती है और कौन सी टीम मैच में हारती है।
Tagged:
महिला टी-20 चैलेंज वेलोसिटी सुपरनोवास