भारत में अगले साल Women IPL टूर्नामेंट शुरू होने की संभावना है. जिसके लिए बीसीसीआई योजना बना रहा है. BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि Women IPL साल 2023 में लांच की जाएगी. पिछले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन ना होने पर बीसीसीआी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. वूमेन आईपीएल शुरू करने के लिए बीसीसीआई को अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिए एजीएम के मंजूरी की जरूरत होगी.
Women IPL में 6 टीमों की होगी एंट्री
महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत में टी20 क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. पुरूष आईपीएल की तर्ज पर बीसीसीआई महिला आईपीएल करने की योजना बना चुका है. ये टूर्नामेंट BCCI अगले साल यानी 2023 में शुरू करा सकता है. जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले सकती हैं. मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला क्रिकेटरों के लिए छह टीमों का वार्षिक टी-20 टूर्नामेंट शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. इंटरव्यू के दौरान गांगुली (Sourav Ganguli) ने कहा कि,
‘इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.’
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कही ये बात
भारतीय यूजर्स वूमेन्स आईपीएल की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए वूमेन्स आईपीएल शुरू करने की मांग कर थे. जिसे लेकर बीसीसीआई पर महिला लीग शुरू करने का दबाव था. बता दें कि, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान जैसे देश महिला टी20 लीग शुरू करने की बात पहले ही कह चुके हैं. भारत में फैंस Women IPL को लेकर काफी उत्साहित हैं. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (BRIJESH PATEL) ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि,
‘प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराए जाएंगे.’ पिछले साल महामारी के कारण आईपीएल के दूसरे चरण के संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाने के कारण प्रदर्शनी मैच नहीं कराए गए थे. हालांकि 2020 में इनका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था जहां आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स ने खिताब जीता था.