ट्रेलब्रेजर्स और सुपरनोवास के मैच के साथ होगी T20 चैलेंज की शुरुआत, यहां जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Women T20 Challenge-Sourav Ganguly

Women Challenge T20: सोमवार यानि 23 मई से महिला टी-20 चैलेंज (Women Challenge T20) का आगाज होने वाला है। एक साल की रुकावट के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है। इस महिला टी20 चैलेंज 28 मई तक एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा लेगी और खिताब के लिए दावेदारी भी पेश करेंगी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको महिला टी-20 चैलेंज (Women Challenge T20) से जुड़ी हर जानकारी बताने जा रहे हैं।

Women Challenge T20: तीन टीमों के बीच खेले जाएंगे इतने मुकाबले

Women Challenge T20

महिला चैलेंज टी-20 की शुरुआत दल 2018 में हुई थी। हालांकि उस साल इस टूर्नामेंट का एक ही मुकाबला खेला गया था, लेकिन इसके बाद 2019 में इस टूर्नामेंट को आकार दिया गया और अब ये तीन टीमों के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बन गया है। 2021 में कोविड के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन अब इसकि वापसी हो गई है और इसकी शुरुआत ट्रेलब्रेजर्स और सुपरनोवास के मैच से होगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट तीन टीमों के बीच चार दिनों तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाएंगे और इसका प्लेऑफ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के साथ ही होगा।

Women Challenge T20: ये तीन टीमें होगी टूर्नामेंट का हिस्सा

Women's T20 Challenge

जैसे कि हम ने आपको पहले ही बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाली कुल तीन टीमें हैं। सुपरनोवस, वेलोसिटी और ट्रेलब्रेजर्स। ट्रेलब्रेजर्स की कामन स्मृति मंधाना के हाथों में हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर सुपरनोवस की अगुवाई करती हुई नजर आएगी। इनके अलावा वेलोसिटी की कमान दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है। आईपीएल की तरह ही इस टूर्नामेंट में विदेशी महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

Women Challenge T20 में इस प्रकार होगी टीमें

Women Challenge T20

सुपरनोवा: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, *सुने लुस, मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, * हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, *सलमा खातून, *शर्मिन अख्तर, *सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एस.बी. पोखरकर।

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी. नवगिरे, *कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, *लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, *नत्थाकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।

ऐसा है इस टूर्नामेंट का शेड्यूल

Women Challenge T20

23 मई: शाम 7:30 बजे - ट्रेलब्लेज़र बनाम सुपरनोवा

24 मई: दोपहर 3:30 बजे - सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी

26 मई: शाम 7:30 बजे - वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र

28 मई: शाम 7:30 बजे - फाइनल

Smrithi Mandhana