New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांच के बाद एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) का आगाज होने वाला है। अगले हफ्ते से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए शेड्यूल क्रिकेट फैंस के साथ साझा किया है। 19 जुलाई को एशिया कप 2024 का पहला मैच खेला जाएगा। तो आइए नजर डालते हैं एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) के शेड्यूल पर और जानते हैं कि टीम इंडिया का अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से कब सामना होगा?
Asia Cup 2024 के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान
- हर साल क्रिकेट फैंस आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वे इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का साक्षी बन सके।
- IND vs PAK मैच चाहे पुरुषों के बीच हो या महिलाओं के बीच, दर्शकों का उत्साह चरम पर रहता है। वहीं, अब इन क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
- 19 जुलाई से एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) का आगाज होने वाला है, जिसमें टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। हालांकि, यह हाईवोल्टेज मैच पुरुष नहीं बल्कि महिला भारत-पाकिस्तान टीम के बीच खेला जाएग।
- इस पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह की भी मुहर लग चुकी है।
आठ टीमें होंगी Asia Cup 2024 का हिस्सा
- दरअसल, 19 जुलाई से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। एसीसी ने कुछ समय पहले टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की थी। यूएई और नेपाल की भिड़ंत के साथ महिला एशिया कप 2024 का आगाज होगा।
- वहीं, फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाना है। विमेंस एशिया कप 2024 के सभी मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका का दंबूला करेगा।श्रीलंका के समयानुसार के मुताबिक टूर्नामेंट के मुकाबले दोपहर दो बजे और रात सात बजे खेले जाने हैं।
- एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट (Asia Cup 2024) में भारत के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड शामिल होंगे।
सात बार चैंपियन बन चुकी है टीम इंडिया
- भारतीय महिया क्रिकेट टीम का एशिया कप में दबदबा देखने को मिला है। टीम ने सात बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में अब टीम की नजरें आठवीं बार ट्रॉफी जीतने पर होगी।
- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का नजर आया है। हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी है।
- इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा था। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने अपना जलवा बिखेरा था।
Asia Cup 2024 का शेड्यूल
- 19 जुलाई: यूएई बनाम नेपाल (2:00 PM)
- 19 जुलाई: भारत बनाम पाकिस्तान (7:00 PM)
- 20 जुलाई: मलेशिया बनाम थाईलैंड (2:00 PM)
- 20 जुलाई: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (7:00 PM)
- 21 जुलाई: भारत बनाम यूएई (2:00 PM)
- 21 जुलाई: पाकिस्तान बनाम नेपाल (7:00 PM)
- 22 जुलाई: श्रीलंका बनाम मलेशिया (2:00 PM)
- 22 जुलाई: बांग्लादेश बनाम थाईलैंड (7:00 PM)
- 23 जुलाई: पाकिस्तान बनाम यूएई (2:00 PM)
- 23 जुलाई: भारत बनाम नेपाल (7:00 PM)
- 24 जुलाई: बांग्लादेश बनाम मलेशिया (2:00 PM)
- 24 जुलाई: श्रीलंका बनाम थाईलैंड (7:00 PM)
- 26 जुलाई: सेमीफाइनल (7:00 PM)
- 28 जुलाई: फाइनल (7:00 PM)
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां