भारत या न्यूज़ीलैंड नहीं, पाकिस्तान जीतने वाला है वर्ल्ड कप 2023 का खिताब, इस समीकरण से मिला जवाब
Published - 22 Oct 2023, 12:11 PM

Table of Contents
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ हो चुका है. जहां आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. मेगा इवेंट का आधा सफर अब खत्म हो चुका है. भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा. दोनों टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं गवांया. हालांकि 22 अक्टूबर को दोनों टीमें एक दूसरे खिलाफ भिड़ने वाली है, जहां पर एक टीम को हार को स्वाद चखना पड़ेगा. हालांकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इस बार कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है और इन सभी टीमों ने मिलकर इतिहास रच दिया है. ऐसा विश्व कप के इतिहास में 31 साल बाद हुआ. लेकिन पाकिस्तान के इस बार ट्रॉफी जीतने की चर्चाएं क्यों हो रही हैं आइये जानते हैं वर्ल्ड कप 2023 का समीकरण...
31 साल का टूटा रिकॉर्ड
दरअसल 31 साल बाद विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के प्वाइंट्स टेबल में एक बड़ा उलफेर हुआ है. आईसीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा 31 साल बाद हुआ, जब मेंन्स क्रिकेट विश्व कप में सभी टीमों ने 2-2 अंक प्राप्त किए हैं. आईसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, "1992 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब मेन्स विश्व कप में सभी टीमों ने कम से कम एक मैच जीता हो. इससे पहले ऐसा साल 1992 में हुआ था".
First time that every team has won at least one match at the Men's Cricket World Cup since 1992 👌#CWC23 pic.twitter.com/2DnYET2It3
— ICC (@ICC) October 22, 2023
सभी टीमों ने चखा जीत का स्वाद
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ काफी रोमांचक मोड़ ले रहा है. यहां आए दिन कुछ बड़े और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं तो कई टूट भी रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार बड़ी-टीमों के साथ-साथ छोटी टीमें भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पहली बार किसी भी फॉर्मेट में हराया तो नीदरलैंड ने भी साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को धूल चटाकर एक बड़ी जीत अपने नाम कर चुकी है.
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल
विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो न्यूज़ीलैंड 8 अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं भारत के पास भी 8 अंक है लेकिन रन रेट कम होने की वजह से वह नंबर 2 पर है. तीसरे स्थान पर 6अंक के साथ साउथ अफ्रीका है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान 4-4 अंक के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर है. बांग्लादेश 6वें स्थान पर है. नीदरलैंड सातवें स्थान पर है. वहीं श्रीलंका आठवे,जबकि इंग्लैंड 9वें स्थान पर,तो अफगानिस्तान की टीम 2 अंक के साछ 10वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
Tagged:
New Zealand cricket team World Cup 2023 team india Pakistan Cricket Team icc bcci