इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के साथ बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, तिलक वर्मा बने कप्तान

Published - 03 Aug 2025, 10:22 AM | Updated - 03 Aug 2025, 10:34 AM

Tilak Varma

Tilak Varma: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का पांचवा और निर्णायक मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। शुभमन गिल एंड कंपनी ने दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 396 रन का विशालकाय स्कोर लगा दिया और मेजबान को मुकाबला जीतने के लिए 374 रनों का लक्ष्य हासिल करना है।

हालांकि, बल्ले से प्रहार करने वाली टीम इंडिया ने इंग्लिश बल्लेबाजों को तीसरे दिन के अंतिम ओवर में जैक क्रॉली के रूप में एक बड़ा झटका दे दिया है। वहीं, अब इंग्लैंड दौरा खत्म होने की कगार पर है तो बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इंग्लैंड टूर खत्म होने के साथ ही तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जिसकी जिम्मेदारी वह 28 अगस्त से संभालते नजर आएंगे।

Tilak Varma को बनाया कप्तान

भारतीय टीम के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज तिलक वर्मा को आगामी घरेलू प्रतियोगिता के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। तिलक (Tilak Varma) को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज की कप्तानी में घरेलू क्रिकेट के सितारे खेलते नजर आएंगे।

इसमें तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर से लेकर अनुभवी विकेटकीपकर बल्लेबाज नारायण जगदीसन शामिल हैं जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार बुलावा भेजा गया है। वहीं, तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बल्ला भी जमकर बरस रहा है। हाल ही में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में हैम्पशायर के लिए खेलते नजर आए थे, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था।

इस युवा प्रतिभा ने न सिर्फ बल्ले से दम दिखाया, बल्कि अपनी स्पिन गेंदबाजी से अंग्रेजों को खूब परेशान भी किया। अब वह भारत की घरेलू लीग में साउथ जोन की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हैदराबाद की संभाल चुके हैं कप्तानी

तिलक वर्मा (Tilak Varma) पहली बार नहीं है जब कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। इससे पहले उन्हें घरेलू टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, अब उम्मीद होगी कि वह साउथ जोन को उनकी कप्तानी में खिताब जिताएंगे।

बता दें कि, साउथ जोन ने आखिरी बार दलीप ट्रॉफी का खिताब साल 2023 में जीता था। उस समय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हनुमा विहारी संभाल रहे थे, जिसकी अगुवाई में टीम ने वेस्ट जोन को 75 रन से पटखनी दी थी। अब एक बार फिर साउथ जोन दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

कब शुरू होगी प्रतियोगिता?

दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होगा। इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर ही खेला जाएगा।

बता दें कि, इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन की टीमें शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सितारों से सजी साउथ जोन युवा कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) के नेतृत्व में किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहती है। साथ ही टीम में शामिल वरिष्ठ खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुरा विजय, आर साई किशोर, तान्या त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर,

स्टैंड बाए प्लेयर्स:

मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, एडन एपल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख रशीद।

शुभमन की बेवकूफी टीम पर पड़ेगी भारी, ओवल टेस्ट से भी भारत को धोना पड़ सकता है हाथ, ऐसा रहा तीसरे दिन का हाल

Tagged:

Tilak Varma india vs england cricket news South Zone Tilak Varma Captain
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर