भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन चुने गए थे. वहीं अब उन्होंने 1 दिसंबर से अधिकारिक रूप से पद को संभाल लिया है. इसकी जानकारी खुद आईसीसी ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सांझा की. शाह के चेयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान को उनकी ताकत अंदाज हो चुका है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की हाइब्रिड मॉडल की बाद स्वीकार कर ली है. अब चैपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान नहीं बल्कि इस मुल्क में खेला जा सकता है.
ICC चेयरमैन की गद्दी पर विराजमान हुए Jay Shah
जय शाह (Jay Shah) ने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है. वह 27 अगस्त को आईसीसी के चेयरमैन चुने गए थे. इससे पहले शाह बीसीसीआई में सचिव के पद पर कार्य कर रहे थे. अब उन्होंने अपनी नई जिम्मेजारी संभाल ली. वह ऐसे वक्त पर आईसीसी के चेयरमैन बने हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद चल रहा है. मगर, उनके कार्यभाल संभालते ही यह गुत्थी सुलझती हुई नजर आ रही है.
A new chapter of global cricket begins today with Jay Shah starting his tenure as ICC Chair.
— ICC (@ICC) December 1, 2024
Details: https://t.co/y8RKJEvXvl pic.twitter.com/Fse4qrRS7a
भारत के सामने पाकिस्तान को झुकना पड़ा
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. जिसकी मेजबानी PCB के पास है. मगर, भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं था. मगर पाकिस्तान भारत को पाकिस्तान में बुलाने के लिए अपनी बात पर अड़ा हुआ था. बीती रात इस मुद्दे को लेकर मीटिंग हुई. जिसमें आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई ने वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लिया.
जिसमें यह बात निकलकर सामने आ रही है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया है. उसके हाथों से कुछ मैचों की मेजबानी छिन जाएगी. बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान भी ग्रुप स्टेट का मुकाबला भारत के साथ दुबई में ही खेलेगा. जबकि यह मैच पहले पाकिस्तान के लाहौर में ही खेला जाना था,