भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर-XI के साथ अभ्यास मैच खेल रही है. इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के उबरते तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) का कहर देखने को मिला. उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग से कंगारू बल्लेबाजों की धज्जियां बिखेर दी.
Harshit Rana ने पिंक बॉल से की धासू बॉलिंग
भारतीय टीम प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से पहले दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. इस मुकाबले का आज दूसरा एवं आखिरी दिन है. पहला दिन बारिश के कारण धूल गया. लेकिन, दूसरे हर्षित राणा (Harshit Rana) कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर उबरे. उन्होंने इस मैच में पिंक बॉल से धासू गेंदबाजी की. उनकी आग बरपाती गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढय गए.
यह भी पढ़े: Harshit rana के 3 विकेट लेते ही इन 3 गेंदबाजों का करियर हुआ खत्म, एक को तो बोला जाता है भारत का मैकग्रा
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने राणा के सामने टेके घुटने
हर्षित राणा (Harshit Rana) की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. क्योंकि, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया गया तो उनके स्क्वाड में शामिल किए जाने पर तरह-तरह की बातें की जा रही थी. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने अनुभनहीन बॉलर क्यों शामिल किया गया. लेकिन, उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से आलोचकों को करारा जबाव दे दिया.
अभ्यास मैच में उन्होंने प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के बल्लेबाजों के पसीने छुटा दिए. उन्होंने 6 ओवर्स बॉलिंग की और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी बॉलिंग के दम पर प्राइम मिनिस्टरर-XI ने 240 रनों पर ही घुटने टेक दिए. भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य मिला है.
यहां देखें वीडियो
Harshit Rana will be the next bowling superstar for india.He will carry forward the legacy of Jasprit Bumrah and Mohammad Shami.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 1, 2024
What a talent he is, thanks Gautam Gambhir for picking him.pic.twitter.com/voxmL1DhtT
यह भी पढ़े 4,4,4,4,4... मुशीर खान के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का लगाया अंबार