/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/vHkStYyObmwoAxWQvyKC.jpg)
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होगा। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिहाज से यह मुकाबला भारतीय प्रशंसकों के लिए भावुक करने वाला होगा क्योंकि अगर भारत खिताबी मुकाबला जीत जाता है तो प्रशंसकों की आंखों में खुशी के आंसू आ जाएंगे।
अगर हार जाता है तो दिल टूट जाएगा। इस मैच के खत्म होने के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की झलक देखने को मिलेगी। यानी टी20 वर्ल्ड कप के बाद तीन खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। लेकिन इस बार सिर्फ 3 नहीं बल्कि 6 भारतीय खिलाड़ी अपने करियर को अलविदा कहेंगे। अब आइए जानते हैं कौन होंगे ये
IND vs NZ मैच के बाद 5 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा
रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल रोहित शर्मा के लिए आखिरी मैच हो सकता है। अभी तक उनके संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित का करियर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच के नतीजे पर निर्भर करता है। ऐसी भी संभावना है कि भारत के जीतने या हारने के बाद भी रोहित संन्यास ले लें। उन्होंने वनडे करियर में 272 मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 264 पारियों में 48.88 की औसत से 11,092 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से 32 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि चैंपिंय ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल खत्म होने के बाद वह संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि उनकी उम्र अभी 34 साल है और 2 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में वह 36 साल के हो जाएंगे। तब उनका बतौर तेज गेंदबाज फिट रहना मुश्किल है। अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 107 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 205 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनके नाम 64 मैचों में 229 विकेट हैं और टी20 में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं।
युजेंद्र चहल
बेशक, युजेंद्र चहल की उम्र ज्यादा नहीं है। वह फिलहाल 33 साल के हैं। लेकिन वह टीम इंडिया से संन्यास ले चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के थिंक टैंक का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके रहते चहल को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। इसलिए वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद वह दूसरे देशों की लीग में हिस्सा ले सकते हैं।
मालूम हो कि किसी भारतीय खिलाड़ी को दूसरे देश की लीग में खेलने के लिए संन्यास लेना पड़ता है, तभी वह दूसरी लीग में हिस्सा ले सकता है। अगर चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 80 टी20 मैचों की 79 पारियों में एक बार पांच विकेट लेते हुए कुल 96 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 72 मैचों की 69 पारियों में 5.26 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 121 विकेट लिए हैं।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके संन्यास की वजह बीसीसीआई से मौका न मिलना भी है। वह लीग में अपने अंदर बची हुई क्रिकेट को दिखाना चाहेंगे। जैसा कि दिनेश कार्तिक अभी कर रहे हैं। मालूम हो कि कार्तिक भारत से संन्यास लेने के बाद टी20 में भी सक्रिय हैं।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 85 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 41.39 की औसत से 3435 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने करीब 90 मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 20.83 की औसत से 375 रन बनाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनका भी लंबे समय से चयन नहीं हो रहा है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था, उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। भविष्य में भी पुजारा के चुने जाने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि मौजूदा समय में बीसीसीआई के चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं।
यही वजह है कि पुजारा की वापसी संभव नहीं है और वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन है।