T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित भारतीय टीम (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला जो आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व कप 2024 की टीम में चुने जाने के हकदार थे. इस विषय को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी देखने को मिली है. इसी बीच 'विजडन' ने उन 11 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है जो डिजर्विंग होते हुए भी विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना सके. आईए इस टीम पर नजर डालते हैं.
T20 World Cup 2024: राहुल कप्तान, इन बल्लेबाजों को मौका
- विजडन द्वारा विश्व कप के लिए नॉन सेलेक्टेड खिलाड़ियों की प्लेइंग XI का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है. वे ही विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालेंगे.
- बतौर बल्लेबाज टीम में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, तिलक वर्मा, शशांक सिंह और नीतिश रेड्डी को चुना गया है. आईपीएल 2024 में इन सभी बल्लेबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन किया है.
- एलएसजी की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 11 मैचों की 11 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 431, सीएसके की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 541 रन बनाए हैं.
- अभिषेक शर्मा ने 11 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 326 रन, रियान पराग ने 11 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 436 रन, तिलक वर्मा ने 12 मैचों में 384 रन, शशांक सिंह ने 11 मैचों में 315 रन और नीतिश रेड्डी ने 8 मैचों में 239 रन बनाए हैं.
T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मौका
- विजडन द्वारा जारी गेंदबाजों की लिस्ट में बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को जगह दी गई है जबकि तेज गेंदबाज के रुप में हर्षित राणा और टी नटराजन को मौका दिया गया है.
- इन चारों गेंदबाजों ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया है. एलएसजी के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई ने 11 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.
- केकेआर के लिए खेलने वाले हर्षित राणा ने 9 मैचों में 14 विकेट , केकेआर के लिए खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 11 मैचों में 16 विकेट, एसआरएच के लिए खेलने वाले टी नटराजन ने 9 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.
T20 World Cup 2024: भारत की नॉन सेलेक्टेड प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान , विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, तिलक वर्मा, शशांक सिंह, नीतिश रेड्डी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, टी नटराजन
Wisden picks India's T20I "B Team" for T20 World Cup 2024: (Who didn't pick in main)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 8, 2024
1. KL Rahul (C).
2. Abhishek Sharma.
3. Ruturaj Gaikwad.
4. Riyan Parag.
5. Tilak Verma.
6. Shashank.
7. Nitish Reddy.
8. Ravi Bishnoi.
9. Harshit Rana.
10. Varun Chakravarthy.
11. T Natarajan. pic.twitter.com/DmwAh1iAfn
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 3 हजार रन बनाने वाले को मिली कप्तानी