क्या इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर खेलेंगे टेस्ट सीरीज? BCCI ने ले लिया बड़ा फैसला
Published - 15 Mar 2025, 08:55 AM | Updated - 15 Mar 2025, 08:56 AM

भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन. पिछले 2 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जिसकी वजह से उन्हें इंंग्लैंड के खिलाफ आराम दिए जाने की बात की जा रही थी, वहीं अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्थिति साफ कर दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ये बड़ा खुलासा कर दिया है.
क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हिटमैन होंगे कप्तान?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/15/tP2GiHlizf6xSaBPcFtf.jpg)
भारत और इंग्लैंड *IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरूआत जून में हो होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले टीम का ऐलान होना है. कप्तान कौन होगा ? उसे लेकर स्थिति क्लीयर नहीं है.
क्योंकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत को बैक टू बैक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली और बल्ले से भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. जिसके बाद रिपोर्ट्स सामने आई थी कि हिटमैन को आराम दिया जा सकता है. लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तान को लेकर एक बड़ा फैसला कर लिया है.
BCCI ने किया खुलासा, लिया चौंकाने वाला फैसला
क्रिकेट में समय अच्छा और बुरा दोनों को फेस करना पड़ा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए लाल बॉल क्रिकेट में पिछले दिनों सफर ठीक नहीं रहा. लेकिन. यह नहीं भूलना चाहिए की वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2 बार आईसीसी का खिताब जीता है.
यही कारण है कि बीसीसीआई अपने सफल कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में बैक करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बादरोहित शर्मा ने कथित तौर पर टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी जारी रखने के लिए बीसीसीआई और चयन समिति का समर्थन हासिल कर लिया है. बीसीआई उन्हें इस सीरीज में मैदान पर कप्तान के रूप में ही देखना चाहता है.
Tagged:
indian cricket team Rohit Shamra bcci Ind vs Eng