भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऋषभ पंत की होगी टीम इंडिया में एंट्री! फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले Rishabh Pant की होगी टीम इंडिया में एंट्री!

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. भयानक कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचे पंत फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के टीम से बाहर होने की वजह से हाल के दिनों में टीम इंडिया संघर्ष करती हुई दिखाई दी है. इसलिए फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ऋषभ पंत वनडे विश्व कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं. इस विषय पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा जानकारी दी है.

ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

Rishabh Pant

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रिकवरी पर अपडेट देते हुए कहा है कि, 'ये विकेटकीपर बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. वे पूरी तरह फिट घोषित होने के बाद ही (एनसीए से) बाहर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस साल का वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज को फिट घोषित कर दिया जाएगा.'

30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 की सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास हुआ था. एक्सीडेंट में पंत की कार रेलिंग से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में कार पूरी तरह जल गई थी वहीं हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. इलाज के लिए उन्हें पहले देहरादून और फिर एयरलिफ्ट करते हुए मुंबई ले जाया गया था जहां उनके घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद पंत कुछ दिन अपने घर पर ही रिकवर कर रहे थे. अब उन्हें एनसीए में बुला लिया गया है.

बीसीसीआई चाहती है वापसी

Rishabh Pant

इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने भी कहा है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज उम्मीद से भी ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहा है. लेकिन बीसीसीआई चाहती है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज विश्व कप के पहले पूरी तरह फिट हो जाए और विश्व कप की टीम में शामिल हो. बीसीसीआई इसके लिए हर जरुरी संसाधन जुटाने के लिए तैयार है. बावजूद इसके विश्व कप तक ऋषभ पंत का फिट हो पाना मुश्किल लग रहा है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से गद्दारी करने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टेस्ट-वनडे के बाद अब टी20 टीम से भी बोर्ड ने निकाल फेंका बाहर

World Cup 2023 rishabh pant