विराट कोहली से गद्दारी करने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टेस्ट-वनडे के बाद अब टी20 टीम से भी बोर्ड ने निकाल फेंका बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Enemies of Virat Kohli naveen ul haq ruled out of t20 series against bangladesh

Virat Kohli: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी 20 सीरीज के लिए अफगान टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में एकबार फिर IPL 2023 में किंंग कोहली से विवाद को लेकर चर्चा में आए नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) को जगह नहीं मिली है. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) से विवाद के बाद नवीन-उल-हक लगातार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.

अफगान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कारण

Naveen-ul-Haq

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि, 'नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) को घुटने में चोट है. इस वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2  मैचों की टी 20 सीरीज के लिए अफगान टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह निजात मसूद को टीम में शामिल किया गया है.' 1 टेस्ट और 3 टी 20 खेलने वाले 24 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज निजात मसूद को लगभग 1 साल बाद अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अफगानिस्तानी खिलाड़ी की लड़ाई सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही, जिसे भारतीय फैंस अभी तक नहीं भूले हैं.

नवीन-उल-हक का करियर

Naveen-ul-Haq

हाल में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. टी 20 सीरीज से उन्हें घुटने में परेशानी बताकर टीम से बाहर किया गया है. इसमें कितनी सच्चाई है ये बोर्ड और नवीन-उल-हक ही बता सकते हैं. बता दें कि नवीन-उल-हक ने अफगानिस्तान की तरफ से 7 वनडे और 27 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे मैचों में उन्होंने 14 तो टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं. हालांकि अब अपनी ही टीम से बाहर किए जाने पर फैंस का ऐसा मानना है कि उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उलझने की सजा मिल रही है.

लीग क्रिकेट ने शोहरत के साथ बढ़ाई मुश्किल

Virat Kohli-Naveen-ul-Haq dispute

नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. यही वजह है कि IPL सहित दुनियाभर की बड़ी क्रिकेट लीग में उनकी मांग है और वे लीग क्रिकेट की वजह से हमेशा सफर में ही रहते हैं. लीग क्रिकेट ने इस 23 साल के गेंदबाज को शोहरत और पैसा तो दिलाया है लेकिन उन्हें अपने अग्रेसीव नेचर की वजह से बदनामी भी बहुत मिली है. विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले वे शाहिद अफरीदी और थिसारा परेरा जैसे खिलाड़ियों से उलझ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- विदेशी टीम से खेलने के लिए छोड़ा देश, अब अचानक भारत लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज, वर्ल्ड कप की टीम में मिला मौका

BAN vs AFG naveen ul haq Virat Kohli