8 साल बाद IPL में मिचेल स्टार्क ने की वापसी, इस खास मकसद के लिए खेलेंगे लीग, खुलासे से हैरत में भारतीय फैंस

Published - 07 Sep 2023, 06:35 AM

Will play in IPL 2023 for this reason Mitchell Starc himself revealed

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क आईपीएल में वापसी करने वाले हैं. बता दें कि स्टार तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में खेलने की इच्छा जताई है. मालूम हो कि स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2015 में खेला था. इसके बाद से यह गेंदबाज पिछले आठ सीजन से खुद को ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध रखने के लिए प्रतियोगिता से बाहर है, लेकिन अगले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार्क की नजर आईपीएल 2024 पर है.

Mitchell Starc ने इस खास मकसद के लिए की IPL में वापसी

mitchell starc
Courtesy: Google Image

आपको बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में खेला जाएगा. इसकी तैयारी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल खेलने का फैसला किया है. उन्हें सबसे छोटे प्रारूप के मेगाइवेंट की तैयारी में मदद करने के लिए. मिचेल स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट को अपने आईपीएल प्लान के बारे में जानकारी देते हुए कहा,

"लगभग 8 साल हो गए हैं। मैं निश्चित रूप से अगले साल वापसी करूंगा। इससे टी20 विश्व कप के लिए भी मदद मिलेगी। आईपीएल में खेलना एक अच्छा मौका होगा और उसके बाद इसमें भाग लेना। टी20 वर्ल्ड कप अहम होगा. मुझे लगता है कि ये मेरे लिए अच्छा मौका है."

27 मैचों में झटके हैं 34 विकेट

mitchell starc

जानकारी के लिए बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)ने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. स्टार्क का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने 2014 में डेब्यू किया था और आखिरी बार 2015 में हिस्सा लिया था.

उस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए आखिरी मैच खेला था. लेकिन अब वह 8 साल बाद वापसी करेंगे. इसलिए संभव है कि नीलामी में टीम बदल जाए. अगर स्टार्क नीलामी में अपना नाम डालते हैं तो उनके पास दावेदारों की कमी नहीं होगी. इस बाद उन पर सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा आरसीबी और मुंबई इंडियंस दांव खेल सकती है.

Mitchell Starc का अंतर्राष्ट्रीय करियर

इसके अलावा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट लिए हैं. उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट लिए हैं। स्टार्क ने इस फॉर्मेट में 18 बार चार विकेट लिए हैं. उन्होंने 14 बार पांच विकेट भी लिए हैं. स्टार्क ने 110 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 219 विकेट लिए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. स्टार्क घरेलू मैचों में भी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने लिस्ट ए में 295 और फर्स्ट क्लास में 509 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL की रिश्तेदारी निभाने के लिए रोहित शर्मा ने चढ़ाई इस होनहार खिलाड़ी की बलि, अकेले दम पर जिता सकता है वर्ल्ड कप

Tagged:

IPL 2024 mitchell starc RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.