Will MS Dhoni support RCB instead of CSK in IPL 2024 Video goes viral while talking to fans

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरु हो गई हैं. 19 दिसंबर को दुबई में हुए नीलामी के बाद फैंस को इंतजार इस लीग के शुरुआत की है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस को IPL का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि धोनी IPL में दिखते हैं. अगले सीजन की सुगबुगाहट के बाद धोनी फैंस एक बार फिर अपने थाला को फिल्ड पर देखने के लिए उत्सुक हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सीएसके (CSK) फैंस को चौंका सकता है.

MS Dhoni ने अपने इस बयान से फैंस को किया हैरान

MS Dhoni
MS Dhoni

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी कार्यक्रम का है जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. उनसे एक RCB फैन ने सवाल किया कि,

‘सीएसके ने कई बार IPL का खिताब जीता है लेकिन आरसीबी एक बार भी नहीं जीत पाई है. क्याआप आरसीबी को कुछ सलाह देना चाहेंगे. इस पर धोनी ने कहा, RCB सहित सभी टीमें अच्छी हैं और ट्रॉफी जीतने का सबके पास बराबर मौका होता है लेकिन समस्या तब शुरु होती है जब कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है. फिलहाल मेरे पास सीएसके की समस्याओं को देखने की जिम्मेदारी है इसलिए मैं आरसीबी के लिए कुछ नहीं कर सकता. हां…मैं सभी टीमों को शुभमकामनाएं देता हूँ.’

5 बार IPL जीत चुकी है सीएसके

MS Dhoni
MS Dhoni

IPL के इतिहास में 2 ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 5-5 बार खिताब जीता है. मुंबई के बाद चेन्नई दूसरी टीम है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में IPL का खिताब जीता है. IPL की शुरुआत से लेकर अबतक धोनी ही इस टीम के कप्तान रहे हैं. यही वजह है कि सीएसके सिर्फ फिल्ड पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी अन्य सभी टीमों के मुकाबले काफी लोकप्रिय है.

आरसीबी को पहले खिताब का है इंतजार

Virat Kohli- (RCB)
Virat Kohli- (RCB)

आरसीबी IPL की उन बड़ी टीमों में शामिल है जिसने 16 साल के इतिहास में एक बार भी खिताब नहीं जीता था. विराट कोहली पहले सीजन से ही टीम का हिस्सा हैं. क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी टीम के लिए खेल चुके हैं लेकिन खिताब जिताने में किसी को सफलता नहीं मिली है. बैंगलोर के लीग में श्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए तो ये टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेली है.

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो इस टीम ने दिया सहारा, IPL 2024 में गिरते-पड़ते बिके लॉकी फर्ग्यूसन, इस फ्लॉप टीम ने खेला दांव

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी भिड़ंत, दर्शकों की डिमांड पर हुआ शेड्यूल का ऐलान, एक बार फिर रोहित-बाबर-विराट होंगे आमने-सामने