साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होंगे मैच, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान

Published - 15 May 2024, 02:34 PM

Women's team India will play a series with South Africa Women in June and July, know the complete sc...

Team India: भारतीय टीम 2024 टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भाग लेगी, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संभाल रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका समाना आयरलैंड से होगा. मुकाबला यूएसए में खेला जाना है. भारतीय टीम लीग स्टेज के सभी मुकाबले यूएसएस में खेलेगी. हालांकि जून और जुलाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसके शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई ने किया है.

Team India और साउथ अफ्रीका जून में होंगे आमने सामने

  • हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई थी. टी-20 सीरीज़ पर भारतीय खिलाडियों ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया था.
  • हालांकि अब जून- जुलाई का महीना भी भारतीय वुमेंस टीम के लिए किसी प्रतिस्पर्धा से कम नहीं. क्योंकि साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम टेस्ट वनडे औऱ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारत का दौरा करने जा रही है, शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से किया है.

16 जून से होगा मुकाबला

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे औऱ टेस्ट मैच में बैंगलुरु में खेला जाएगा, जबकि टी-20 सीरीज़ चेन्नई में खेली जाएगी. सीरीज़ से पहले साउथ अफ्रीका टीम अभ्यास मैच खेलेगी, जहां उसका सामना बोर्ड प्रसिडेंट इलेवन से होगा.
  • इसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका आगाज़ 16 जून से होगा. इसके बाद इकोलौता टेस्ट मैच 28 जून से होगा. वहीं 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 5 जुलाई से होने वाला है. आखिरी मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाना है.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

13 जून : दक्षिण अफ्रीका बनाम बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन, प्रैक्टिस मैच

वनडे सीरीज

16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू

19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू

23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू

एक टेस्ट मैच

28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई

T20 सीरीज

5 जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई

7 जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई

9 जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बताया कितने साल और खेलेंगे क्रिकेट, बोले- ‘अभी तो छाप छोड़नी है..’

ये भी पढ़ें: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

Tagged:

team india indian women cricket team India womes vs South Africa Womens