चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल खेलेंगे या नहीं? सेलेक्टर्स ने लिया फैसला, जानिए क्या है गंभीर-अगरकर का फैसला

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इस सीरीज में धमाकेदार वापसी की और अपने का जौहर दिखाया।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul (5)

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इस सीरीज में धमाकेदार वापसी की और अपने का जोहर दिखाया। इसके बाद से ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, अब केएल राहुल (KL Rahul) के टूर्नामेंट का हिस्सा बनने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे केएल राहुल!

KL Rahul Captain

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का पिछले साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वनडे और टेस्ट में रन बनाने के लिए वह काफी संघर्ष करते नजर आए थे, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते 32 वर्षीय खिलाड़ी को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैच से भी ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर केएल राहुल ने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने फॉर्म में वापसी का संकेत भी दिया। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मचाया धमाल 

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल (KL Rahul) के दमदार प्रदर्शन को देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना जाएगा या नहीं? वहीं, अब उनके टीम में चयन को लेकर अपडेट मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना जाएगा। टूर्नामेंट में वह विकेटकीपर के लिए टीम की पहली पसंद होंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत और संजू सैमसन का बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चयन होगा। 

इस सीरीज से कटेगा पत्ता!

गौरतलब है कि केएल राहुल का इंग्लैंड वनडे सीरीज से पत्ता कट सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्हें रेस्ट देने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम से ड्रॉप कर सकते हैं। अगर बात की जाए उनके वनडे करियर की तो उन्होंने 77 मैच की 72 पारियों में 2851 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ बताते हुए चले कि 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच विदर्भ के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के साथ 3 ODI के लिए ये 16 भारतीय खिलाड़ी तैयार, काव्या-प्रीति और नीता के 2-2 खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक भी नहीं बचा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन रोहित-कोहली समझते थे टीम इंडिया का अगला सचिन

team india Champions trophy 2025 kl rahul indian cricket team