New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. WTC 2025 फाइनल से पहले भारतीय हेड कोच की इस टेस्ट सीरीज में अग्नि परीक्षा होगी. ऐसे में यह देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गवांने के बाद टेस्ट सीरीज को कैसे बचा पाते हैं. वहीं इस सीरीज में खेलने के लिए एक खिलाड़ी हेड कोच को मक्खन लगा रहा है.
क्या Gautam Gambhir इस प्लेयर को देंगे मौका?
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
- वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों का सिलेक्शन करना चाहेंगे वो लाल गेंद क्रिकेट में धमाल मचा सके.
- ऐसे में फैंस टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है कि उन्हें टेस्ट में मौका मिल पाएगा या नहीं.
- ऐसे में सारी उम्मीदे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ऊपर टीकी हुई है. अगर वह चयनकर्ताओं को उनके नाम का सजेशन देते हैं तो उनका सिलेक्शन स्क्वाड में हो सकता है. लेकिन, यह इतना आसान नहीं होगा.
सूर्यकुमार यादव की वापसी है मुश्किल!
- टी20 फॉर्म में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टेस्ट में लाल बॉल क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं.
- लेकिन, उनकी वापसी टीम इंडिया में बनती नहीं दिख रही हैं. मध्य क्रम में पहले से ही मुंबई के उनके साथी सरफराज खान और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रजत पाटीदार बडे दावेदार है.
- बता दें कि पिछले साल नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेले गए अपने एकमात्र टेस्ट मैच सूर्या टेस्ट क्रिकेट में दोबारा हाथ आजमाना चाहेंगे.
सूर्या डेब्यू टेस्ट सीरीज के बाद हो गए थे बाहर
- सूर्याकुमार यादव ने पिछले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था.
- इस मैच में सूर्या फ्लॉप साबित हुए और 8 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद यादव को टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिल पाया है.
- हालांकि, उन्होंने टेस्ट में दोबारा खेलने की ख्वाहिश जाहिर की. ऐसे में सूर्या के पास सुनहार मौका है कि बुची-बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश करें.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने के लिए हैं बेताब, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कही ये बात