299 विकेट लेने वाले गेंदबाज को गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में एंट्री, 18 महीने से कर रहा है मौके का इंतजार

author-image
Mohit Kumar
New Update
299 विकेट लेने वाले गेंदबाज को Gautam Gambhir देंगे टीम इंडिया में एंट्री, 18 महीने से कर रहा है मौके का इंतजार

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम अब बदलाव के दौर से गुजरने वाली है, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद एक नए दल का गठन करना है। जिसकी जिम्मेदारी नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर है। उम्मीद है कि गंभीर अपने कार्यकाल के दौरान युवाओं को जमकर मौका देने वाले हैं। साथ ही उन खिलाड़ियों के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकते हैं जो राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अवसर को तरस रहे थे।

Gautam Gambhir दे सकते हैं मौका

  • टी20 फॉर्मेट में लगातार युवा क्रिकेट टीम को मौका दिया जा रहा है, लेकिन सिर्फ नए खिलाड़ियों के भरोसे टीम को नहीं छोड़ा जा सकता है।
  • जब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें आएगी तो भारत का इम्तेहान होने वाला है।
  • मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है।
  • ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को मौका दे सकते हैं।

खराब प्रदर्शन के चलते हुए थे बाहर

  • भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 22 नवंबर 2022 को खेला था।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद ये पहली सीरीज थी और इसके लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। ऐसे में चयनकर्ताओं ने भुवी को शामिल कर लिया था।
  • लेकिन फिर दोबारा उन्हें मौका नहीं दिया। अपने आखिरी मैच में कुमार ने 4 ओवर में 35 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया था।
  • सेमीफाइनल में तो कोई भी गेंदबाज 1 भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका था। जिसके कारण 299 टी20 विकेट लेने के बावजूद उनके करियर पर ब्रेक लग गया था।

IPL 2024 से की धमाकेदार वापसी

  • टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने गजब की वापसी की, उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 11 विकेट हासिल किये थे।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले संभावना थी कि उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह पर मौका मिल सकता है। लेकिन राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम ने उन्हें तवज्जो नहीं दी।
  • ऐसे में अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री के बाद संभावना है कि 34 वर्षीय गेंदबाज के लिए रास्ते खुल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने पर तुली BCCI! इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका, पारस महाम्ब्रे ने खुलासा कर चौंकाया

Gautam Gambhir team india bhuvneshwar kumar