अर्जुन तेंदुलकर इस साल मुंबई इंडियंस के लिए IPL में डेब्यू करेंगे या नहीं? खुद रोहित शर्मा ने ये बयान देकर किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
arjun tendulkar

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. सभी 10 फ्रेंचाइजी इस सीजन में विजेता बनने के लिए अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं. लीग की सबसे सफल टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) को उस समय बड़ा झटका लगा था जब टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे. बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) ने अभी तक नहीं किया है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बारे में बड़ा हिंट दिया है.

रोहित शर्मा ने दिया संकेत

IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकता है ये गेंदबाज, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

लीग के पहले कई फ्रेंचाइजियों के बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर सीजन से बाहर हो चुके हैं. अधिकांश के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी हो चुका है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) ने अभी तक बुमराह की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल में हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि, 'बुमराह हमारे बड़े खिलाड़ी हैं, उनका न होना टीम के लिए बड़ा झटका है. मुंबई इंडियंस जल्द ही जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी.'

तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका है खेलने और अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करने का. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे अब हमारे लिए अभ्यास में भी गेंदबाजी शुरु करने वाले हैं.' रोहित के इस बयान के बाद ये कयास लग रहे हैं कि क्या अर्जुन तेंदुलकर IPL 2023 में अपना डेब्यू करने वाले हैं.

2 साल से कुर्सी की शोभा बढ़ा रहे अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर को IPL 2021, IPL 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. अर्जुन एक ऑलराउंडर हैं वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा बाएं हाथ से ही तेज गेंदबाजी करते हैं. 2021 में मुंबई (Mumbai indians) ने उन्हें पहली बार टीम से जोड़ा था लेकिन 2021 और 2022 IPL में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. रोहित शर्मा के बयान के बाद अर्जुन के डेब्यू की उम्मीद बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बल्कि इस देश में होंगे पाक टीम के मैच

Rohit Sharma Mumbai Indians jasprit bumrah Arjun Tendulkar IPL 2023 Arjun Tendulkar Debut