आज बिग बैश में विल पार्कर (Wil Parker) ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ कर कमाल कर दिया. लेकिन अफ़सोस वो अंत में बाउंड्री पर जा टकराए. इस समय ऑस्ट्रेलिया में विश्व की सबसे मशहूर बिग बैश लीग चल रही है. बीबीएल में आए दिन कुछ न कुछ अद्भुद कारनामा देखने को मिलता है. अभी हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के लिए नाबाद 154 रनों की आतिशी पारी खेलकर रिकॉर्ड बना दिया. इसी के साथ आज एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेन्स के मुकाबले में आज हैरतअंगेज़ कारनामा देखने को मिला है. होबार्ट के लिए खेलते हुए विल पार्कर (Wil Parker) ने इतना शानदार कैच पकड़ा की मैदान में बैठे दर्शकों को अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हुआ.
विल पार्कर ने कैच पकड़ने के लिए लगाई पूरी जान
WILL PARKER!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 21, 2022
Six in the scorebook, but oh my... 🤯 #BBL11 pic.twitter.com/vIUFy64Kc5
21 जनवरी यानी आज बिग बैश लीग में खेले गए एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेन्स के मुकाबले में, होबार्ट की तरफ से खेलते हुए विल पार्कर (Wil Parker) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट का इतना शानदार कैच पकड़ा कि मैदान में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. लेकिन अफ़सोस वो अंत में बाउंड्री पर जा टकराए, जिसे अंपायर द्वारा 6 रन दे दिया गया.
दरअसल एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के 13वें ओवर में गेंदबाज़ी करने डार्सी शॉर्ट आए. उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर गुगली गेंद डाली जिसको बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में मार दिया. लॉन्ग ऑन पर तैनात फील्डर विल पार्कर (Wil Parker) ने पीछे की ओर भागते हुए एक हाथ से गज़ब का कैच पकड़ा. ग़ौरतलब है कि उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे सीधा बॉउंड्री रोप्स पर जाकर टकराए.
हालांकि उन्होंने (Wil Parker) बॉल को आगे फेंकने की बखूबी कोशिश की, लेकिन जब तक बेहद देर हो गई थी. अंत में वे कैच बल्लेबाज़ के खाते में 6 और जोड़ गया, क्योंकि फील्डर विल पार्कर गेंद समेत बाउंड्री रोप्स पर जाकर टकराए थे.
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
बीबीएल के इस संस्करण का आज 57वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया.जिसमें एडिलेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एडिलेड ने स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन जड़ दिए. एडिलेड की ओर से सबसे ज़्यादा रन मेट शॉर्ट ने 89 बनाए. वहीं होबार्ट की तरफ से से सबसे बढ़िया स्पेल टॉम रोजर्स ने किया. उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
होबार्ट को ये मैच जीतने के लिए 189 रनों की दरकार थी. जोकि एक आसान लक्ष्य नहीं था. जिसका डर था वही हुआ, होबार्ट ये टारगेट चेज़ करने में चूक गया ओर 166 रनों पर ही 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गया. जिसके चलते एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ये मैच 22 रनों से जीत लिया.
मैच की दूसरी पारी में होबार्ट हरिकेन्स की ओर से सबसे ज़्यादा डार्सी शॉर्ट ने 56 रन बनाए. वहीं एडिलेड की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाज़ी अनुभवी पीटर सिडल ने की. उन्होंने अपने स्पेल के 3.4 ओवर ही डाले और 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम की.