ऋषभ पंत के शुरू हुए बुरे दिन, बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की चुकानी पड़ी भारी कीमत, इस विकेटकीपर ने काटा पत्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant

लगभग डेढ़ साल तक टीम इंडिया से दूर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धमाकेदार कमबैक करने में नाकाम रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।

इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी ऋषभ पंत ने भारतीय टीम प्रबंधन और टीम इंडिया के समर्थकों को काफी निराश किया। ऐसे में टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसकी वजह से उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। कहा जा रहा है कि 26 साल के इस खतरनाक खिलाड़ी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह मिल सकती है।

Rishabh Pant का कटेगा टीम से पत्ता!

  • गौतम गंभीर के हेड कोच बन जाने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इस बीच उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।
  • रिपोर्ट है कि आगामी दलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
  • हालांकि, इसकि वजह से 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। दरअसल, 15 अगस्त से तमिलनाडु में बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें कई भारतीय खिलाड़ी शिरकत करने वाले हैं।

खराब प्रदर्शन की Rishabh Pant चुकाएंगे भारी कीमत

  • सभी फॉर्मेट में बाहर चल रहे ईशान किशन भी बुची बाबू टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। इसमें उन्हें झारखंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
  • बुधवार को चेन्नई में वह अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिल पाने के बाद ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है।
  • ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजा दोबारा खुल जाएंगे। हालांकि, इसकी वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मुश्किलें बढ़ गई है। ईशान किशन की वापसी उनके गले का फांस बन सकती है।

यह खिलाड़ी ले सकता है Rishabh Pant की जगह

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह टीम इंडिया के लिए बैक टू बैक फ्लॉप रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा।
  • ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत का पत्ता कट सकता है। ईशान किशन को उनके बैकअप के तौर पर जगह दी जा सकती है।
  • दिसंबर 2022 में भीषण हादसे का शिकार होने के कारण ऋषभ पंत करीब डेढ़ साल तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ईशान किशन को उनके (Rishabh Pant) रिप्लेसमेंट के तौर चुना गया।

टीम इंडिया के लिए किया है धमाकेदार प्रदर्शन

  • इस दौरान उन्होंने बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ी। साल 2022 और 2023 में कुल 54 मैच कहलते हुए उन्होंने 1634 रन बनाए।
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद ईशान किशन टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इन दोनों में से किस खिलाड़ी को तवज्जो देगी।

यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने खोली गौतम गंभीर की एक-एक पोल, बोले- ‘एक चीज मैं लिख कर दे सकता हूं कि ये बंदा…’

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में हो रहे भेदभाव से परेशान हुए अय्यर, भारत छोड़ जापान देश का थामा हाथ

indian cricket team rishabh pant ISHAN KISHAN IND vs SL