New Update
Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 21 महीनों के बाद लॉल बॉल क्रिकेट में एंट्री हुई. उन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद टेस्ट फॉर्मेट में हिस्सा लिया. उनकी गैर-मौजूदगी में एक विकेटकीपर को शामिल किया गया था. जिसके टीम इंडिया का परमानेट कीपर बनाए जाने की मांग उठने लगी थी. जहां एक तरह दिलीप ट्रॉपी में पंत ने अपने बल्ले से कहर बरपाया तो दूसरी तरफ उनके करियर बर्बाद करने आए खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Rishabh Pant के प्रतिद्वंद्वी की निकल गई हेकड़ी
- दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडिया बी का हिस्सा है. वह उस टीम को लीड घरेलू क्रिकेट के धुरंधर माने जाने वाले अभिमन्यु कर रहे हैं.
- उनकी कप्तानी में ऋषभ पंत भी खेल रहे हैं. बता दें कि इंडिया का सामना इंडिया भी से हुआ. जिसमें पंत के प्रतिद्वंद्वी विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी खेल रहे हैं. जुरेल इस मैच में बल्ले रन नहीं बना पाए.
- बता दें कि जुरेल दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवा दिया. वहीं पहली पारी की नजर डाले ध्रुव ने 16 गेंदे खेली. जिसमें वह सिर्फ 2 रन बना सके.
पंत के बल्ले से मचाई तबाही
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली पारी में बैटिंग करने आए तो उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया था. लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके. पंत 10 गेंदों में 7 रन ही बना सके.
- दूसरी पारी में ऋषभ ने टेस्ट को टी20 बना दिया और धमाकेदार बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 61 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है वापसी
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को चेन्नई में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
- जिसमें 2 साल बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बापसी हो सकती है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट में अपना आखिरी मैच खेला था.
- पंत दलीप ट्रॉफी में अर्धशतक जड़ स्क्वाड में चुने जाने की दावेदारी पेश कर दी है. जबकि ध्रुव जुरेल को बैकअप कीपर के तौर चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 1343 दिन बाद वापसी करेगा ये खूंखार गेंदबाज, 12 गेंदों के भीतर हासिल किया टीम इंडिया का टिकट